मध्य प्रदेश के जबलपुर में देर रात महज सिगरेट पीने के विवाद को लेकर 2 पक्ष आपस में भिड़ गए. कुछ देर में विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों ही पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं.
घटना की जानकारी मिलते ही रांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद कर रहे युवकों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गई. बताया जा रहा है कि सोनकर और कुशवाहा समाज के लड़कों के बीच विवाद हुआ था, जो कि कुछ देर में बड़ा रूप ले लिया.
दोनों पक्षों से 9 लड़के घायल हुए
दोनों पक्षों से 9 लड़के घायल हुए हैं. दरअसल, शनिवार की रात को नीरज कुशवाहा पान की दुकान में बैठा हुआ था. तभी प्रेम सोनकर उसके पास पहुंचा और सिगरेट मांगी. सिगरेट पीने के बाद जब नीरज ने पैसे मांगे, तो प्रेम ने बहस करना शुरू कर दिया.
इससे नाराज होकर नीरज ने प्रेम के साथ मारपीट कर दी. कुछ ही देर बाद प्रेम ने फोन लगाकर बापू नगर में रहने वाले अपने दोस्तों को बुला लिया. इस दौरान नीरज के दोस्त भी आ गए थे, जो वहीं पर खड़े थे.
घायलों को इलाज के लिए रांझी अस्पताल भिजवाया
दोनों पक्षों में विवाद हो गया. दोनों तरफ से जमकर लाठियां और घूंसे चले. जानकारी मिलते ही रांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद घायलों को इलाज के लिए रांझी अस्पताल भिजवाया.
रांझी थाना प्रभारी उमेश गोलहनी का कहना है कि नीलेश कुशवाहा की शिकायत पर प्रेम सोनकर, साजन सोनकर, बादल सोनकर और सौरभ सोनकर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस कर रही आपराधिक इतिहास की जांच
वहीं, प्रेम सोनकर की शिकायत पर नीरज कुशवाहा, आकाश कुशवाहा और बालकिशन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि दोनों ही पक्षों में किनके खिलाफ पूर्व में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
मध्य प्रदेश के जबलपुर में सिगरेट के लिए खूनी जंग, 2 गुटों में लाठियां चलीं, 9 घायल
1