हिसार से हैदराबाद के बीच सफर करने वाले रेलयात्रियों के लिए काम की खबर है। अब हिसार-हैदराबाद-हिसार ट्रेन मलकाजगिरी स्टेशन पर भी रुकेगी। बता दें कि यह ट्रेन सीकर स्टेशन के रास्ते होकर चलती है। इस ट्रेन का सीकर में भी ठहराव होता है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक गाड़ी संख्या 17019, हिसार-हैदराबाद ट्रेन 16 सितंबर से हिसार से रवाना होने के बाद मलकाजगिरी स्टेशन पर सुबह 6:04 पर पहुंचेगी। यहां 1 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 6:05 पर आगे के लिए रवाना होगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार ट्रेन 13 सितंबर से हैदराबाद से रवाना होने के बाद दोपहर 3:52 पर मल्काजगिरी स्टेशन पर पहुंचेगी। 1 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 3:52 पर आगे के लिए रवाना होगी। बता दें कि यह ट्रेन हिसार से हर मंगलवार को सुबह 7:15 बजे रवाना होती है। जो दोपहर 12:40 पर सीकर स्टेशन पहुंचती है। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद 12:45 पर ट्रेन आगे के लिए रवाना होती है। वहीं हैदराबाद से यह ट्रेन हर रविवार को दोपहर 3:10 पर रवाना होती है जो तीसरे दिन मंगलवार को सुबह 7:55 पर सीकर स्टेशन पहुंचती है। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन 8 बजे आगे के लिए रवाना होती है।
मलकाजगिरी स्टेशन पर भी रुकेगी हिसार-हैदराबाद-हिसार ट्रेन:13 सितंबर से शुरू होगा ठहराव,सीकर के रास्ते होकर चलती है ट्रेन
13