रोहतक जिले के महम क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से 14 सरकारी स्कूलों में पानी भर गया है। कई स्कूलों की क्लासों में भी पानी घुस गया है। इस स्थिति को देखते हुए जिला उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। जलभराव से करंट आने का खतरा खंड शिक्षा अधिकारी सरिता खनगवाल ने 3 सितंबर की सुबह ही जिला शिक्षा अधिकारी को स्थिति से अवगत करा दिया था। उन्होंने अपने पत्र में चेतावनी दी थी कि जलभराव से करंट समेत कोई अप्रिय घटना हो सकती है। प्रभावित स्कूलों में सैमाण गांव के दो सरकारी स्कूल, भैणी सुरजन का राजकीय माध्यमिक स्कूल और फरमाना खास गांव का गवर्नमेंट गर्ल्स मिडिल स्कूल शामिल हैं। पानी की निकासी करने की मांग वहीं मुरादपुर टेकना, मोखरा, सीसर खास, मदीना, खरकड़ा, अजायब और महम के राजकीय स्कूलों में भी पानी भर गया है। सैमाण गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में कमरों के अंदर तक पानी भर गया है। भैणी महाराजपुर के राजकीय माध्यमिक स्कूल और भैणी सुरजन के गवर्नमेंट मिडिल स्कूल की कक्षाओं में भी बारिश का पानी घुस गया है। कई स्कूलों में परिसर और बरामदों में भी पानी जमा हो गया है।
महम के 14 सरकारी स्कूलों में जलभराव:स्टूडेंट की छुट्टी के आदेश जारी, क्लासों में भी घुसा पानी, टीचर परेशान
10