रोहतक जिले के महम पंचायत समिति में चेयरमैन नवनीत राठी को बहुमत का समर्थन मिला है। कुल 30 सदस्यों में से 25 सदस्यों ने उनके पक्ष में अपनी आस्था जताई है। एक सदस्य बाहर होने की जानकारी दी गई है। दो दिन पहले 18 सदस्यों के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली से मिलने को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। खंड कार्यालय में बुलाई सदस्यों की बैठक मीडिया में इसे चेयरमैन के विरोध में बताया गया था। हालांकि, सदस्यों का कहना था कि वे जनहित के कार्यों के लिए मिले थे। शनिवार को चेयरमैन राठी ने खंड कार्यालय में सभी सदस्यों की बैठक बुलाई। राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अव्यवस्था नहीं फैलने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी गांवों में समान विकास कार्य हो रहे हैं। पानी के टैंकर उपलब्ध कराए गए नवनीत राठी ने अपने कार्यों का ब्योरा देते हुए बताया कि सभी वार्डों में ओपन जिम, ई-रिक्शा और पानी के टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों पर खुली बहस के लिए तैयार होने की बात कही। राठी ने कहा कि राज्यसभा सांसद की मदद से गांवों के विकास के लिए बजट बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी गांवों में विकास कार्य चल रहे हैं। विरोधियों की ओर से कई बार उन्हें पद से हटाने की कोशिशें की गई, लेकिन वे सफल नहीं हुए।
महम पंचायत समिति में चेयरमैन को मिला समर्थन:25 सदस्य नवनीत राठी के साथ, विकास कार्यों पर जताया भरोसा
13
previous post