महाराष्ट्र में बारिश से तबाही के बीच एक्शन मोड में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, इन इलाकों का किया दौरा

by Carbonmedia
()

महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई सहित ठाणे जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच  शिवसेना प्रमुख और प्रदेश के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे मंगलवार (20 अगस्त) को एक्शन मोड में दिखे.
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मगंलवार को मुंबई और ठाणे शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया. उन्होंने मुंबई की मिठी नदी और नदी किनारे की बस्तियों का जायजा लिया. साथ ही विक्रोली पार्कसाइट स्थित भूस्खलन प्रवण क्षेत्र का निरीक्षण किया. 
इस दौरान एकनाथ शिंदे ने नगर निगम प्रशासन को आपदा प्रबंधन तंत्र को तैयार रखने के निर्देश दिए. इस दौरे में शिवसेना विधायक दिलीप लांडे भी उपस्थित थे.
महापालिका आयुक्त को दिए निर्देश
बता दें कि ठाणे के नौपाड़ा और कोपरी स्थित चिखलवाड़ी क्षेत्र में पानी भर गया है. यह क्षेत्र निचला होने के कारण थोड़ी भी बारिश में पानी जमा हो जाता है. वहां पंप लगाकर पानी निकासी करने के निर्देश उपमुख्यमंत्री शिंदे ने ठाणे महापालिका आयुक्त सौरभ राव को दिए.
उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि ठाणे में 225 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जिसके कारण निचले इलाकों में पानी जमा हुआ है. पानी की निकासी के लिए नगर निगम के आपदा प्रबंधन कक्ष की ओर से युद्धस्तर पर प्रयास जारी हैं. आपदा प्रबंधन कक्ष सक्रिय है और लगातार स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
नदी किनारे के क्षेत्रों का भी किया दौरा
वांद्रे स्थित मिठी नदी और नदी किनारे के क्षेत्रों का भी डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने दौरा कर निरीक्षण किया. दो दिन पहले विक्रोली पार्कसाइट स्थित वर्षा नगर की पहाड़ी बस्ती में भूस्खलन हुआ था. इस भूस्खलन प्रवण क्षेत्र का आज उपमुख्यमंत्री शिंदे ने दौरा किया. 
‘प्रशासन पूरी तरह तैनात’
उन्होंने बताया कि मुंबई की बारिश की स्थिति को लेकर सुबह मुंबई महापालिका आयुक्त से फोन पर चर्चा भी हुई है. मिठी नदी किनारे एनडीआरएफ की टीमें और नावें तैनात की गई हैं. राज्य सरकार और महापालिका प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 
लोगों से सावधानी बरतने की अपील
एकनाथ शिंदे ने नागरिकों से अपील की है कि मूसलाधार बारिश जारी है, इसलिए सावधानी बरतें. आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment