हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आईटीबीपी के जवान के बैग से चोर साढ़े चार लाख रुपए निकाल ले गया। जवान बैंक से लाेन के पैसे निकलवाकर लाया था। इस बारे में पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में गांव भुरजट के रहने वाले सुनील कुमार ने बताया कि वह आईटीबीपी में नौकरी करता है तथा 15 दिन के सीएल अवकाश पर आया हुआ था। बीते कल वह महेंद्रगढ़ के सिनेमा रोड़ स्थित एसबीआई ब्रांच में पर्सनल लोन के पैसे लेने गया था। जहां से वह अपने खाते से साढ़े चार लाख रुपए लेकर एक बैग में रखकर वहां से चला गया। इसके बाद वह बैग को लेकर सुरेश इलेक्ट्रानिक की दुकान पर गया। वहां पर उसने कुछ सामान खरीदने के लिए बैग को वहां टेबल पर रख दिया तथा सामान लेकर घर चला गया। घर पर जाकर देखा तो उसको पैसे नहीं मिले। इसके बाद वह इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर आया। वहां पर उसने सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो पाया कि एक युवक उसके बैग में से पैसे निकाल रहा है। सीसीटीवी में युवक का चेहरा भी साफ दिखाई दे रहा है। उसने पुलिस में शिकायत देकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके पैसे दिलाने की मांग की है। बैंक से ही पीछे लगा था जवान द्वारा बैंक तथा दुकान की सीसीटीवी चेक करने पर पता चला कि युवक बैंक से ही उसके पीछे लगा हुआ था। उसने उसको बैग में पैसे रखते देखा था। इसलिए ही वह बैग से पैसे निकालकर चला गया।
महेंद्रगढ़ में आईटीबीपी जवान के चुराए साढ़े चार लाख रुपए:सीसीटीवी में कैद हुई घटना, बैंक से पीछे लगा था युवक
4