हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक व्यक्ति ने बाबा केसरिया कमेटी को अपनी 3 हजार वर्ग गज भूमि धर्मशाला बनाने के लिए दान देने की घोषणा की है। जो मेला के अवसर पर विधिवत देंगे। गांव मांडोला निवासी बलबीर शर्मा क्रांतिकारी ने बताया कि वह 14-15 अगस्त को आयोजित होने वाले बाबा केसरिया के वार्षिक मेले के दौरान। अपनी निजी संपत्ति से 3 हजार वर्ग गज भूमि बाबा केसरिया समिति को धर्मशाला के निर्माण हेतु दान करने की घोषणा की है। बलबीर शर्मा ने बताया कि यह भूमि बाबा केसरिया धर्मशाला की स्थायी नींव रखने के उद्देश्य से दान की जा रही है। उन्होंने कहा आज हमारा परिवार जो कुछ भी है, वह बाबा केसरिया की कृपा और आशीर्वाद का ही परिणाम है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें धर्म और समाज की सेवा का यह अवसर मिला है। उन्होंने बताया कि 14-15 अगस्त को लगने वाले इस मेले में भूमि दान का कार्य विधिवत रूप से जनसमूह की उपस्थिति में संपन्न किया जाएगा। गांव वासियों और श्रद्धालुओं में इस घोषणा के बाद उत्साह और आस्था की लहर दौड़ गई है। इस पुण्य कार्य को लेकर ग्रामीण समाज में बलबीर शर्मा और उनके परिवार की प्रशंसा हो रही है। बाबा केसरिया के प्रति यह समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।
महेंद्रगढ़ में व्यक्ति ने 3 हजार वर्ग भूमि किया दान:बाबा केसरिया धाम मांडोला पर धर्मशाला के निमित्त, मेले में विधिवत घोषणा
1