1
अमृतसर| मां चिंतपूर्णी सेवक सभा ने माता चिंतपूर्णी मंदिर नमक मंडी में जागरण करवाया। इस मौके गायक नवल वर्मा ने कीर्तन किया और माता चिंतपूर्णी जी के भजन गाकर मां का आशीर्वाद लिया। इस कार्यक्रम में विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह मुख्य रूप से पहुंचे। उनके साथ राष्ट्रीय हिंदू चेतना मंच के पंजाब प्रधान अनुज खेमका भी थे। विधायक ने आरती की और कंजक पूजन भी किया। इस मौके पर कपिश खेमका, शंकर अरोड़ा, सिद्धांत अग्रवाल, मुकेश कुमार, आदिल, अभी, अमन जोशी, समाज सेवक अश्विनी जोशी, अरुण चौधरी, आशीष खेमका ने माता चिंतपूर्णी मंदिर में हाजिरी भरी।