भास्कर न्यूज | जालंधर रेड क्रास भवन में मंगलवार को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन और भगवान महावीर जैन विकलांग सहायता समिति ने दिव्यांग जनों के लिए कैंप लगाया। ये दोनों संगठन मिलकर फ्री में आर्टिफिशियल लिंब्स प्रदान करेंगे। पहले दिन लोगों के अंगों के नाप लिए गए। दोपहर तक 100 से अधिक लोग पहुंच चुके थे। किसी को कृत्रिम हाथ चाहिए था और किसी को पैर। सिटी के अलग-अलग इलाकों से बच्चे भी पहुंचे। कैंप में जिन लोगों का नाप लिया गया है, अब उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा और तैयार किए गए कृत्रिम अंग सौंप दिए जाएंगे। ये सेवा नि:शुल्क है। कैंप में ऐसे 5 दिव्यांग भी पहुंचे थे जो कि दिव्यांगता के कारण व्हीलचेयर सहित आडीटोरियम में प्रवेश नहीं कर सकते थे। एक दिव्यांग जन की दोनों टांगें बुरी तरह से कमजोर हालत में थीं, बैड पर लेटे रहने से शरीर भी कमजोर हो गया था। माहिरों की टीम को उनके लिए बाहर भेजकर उनके अंगों की विशेष पैमाइश की गई। लिंब्स तैयार करने में 25 दिन लगेंगे। सभी लोगों को फोन करके रेड क्रास भवन में ही बुलाया जाएगा। रेड क्रास भवन के आडीटोरियम में कैंप का लाभ लेने के लिए आए लोगों के नाम व एड्रेस नोट किए गए। फिर भगवान महावीर जैन विकलांग सहायता समिति की टीम ने उनका नाप लिया। इस दौरान दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए परामर्श भी दिया गया। भगवान अग्रसेन का स्मरण कर कैंप आरंभ किया गया। लवली ग्रुप के चेयरमैन रमेश मित्तल और वासल ग्रुप से संजीव वासल ने ज्योति प्रज्ज्वलित की। साथ में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रधान सुरिंदर अग्रवाल भी रहे हैं। मित्तल ने कहा कि दिव्यांगजन भी समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। उनकी शारीरिक चुनौती को कम करने के लिए जो सहायता कैंप लगाया गया है, ये अति महत्वपूर्ण कार्य है। प्रधान अग्रवाल ने कहा कि कैंप की सफलता में संगठन के हर मैंबर की महत्वपूर्ण भूमिका है। सबसे खास बात तो उन लोगों तक पहुंचना है, जिनके लिए ये कैंप आयोजित किया गया है। इस कैंप के दौरान आरएसएस से भी प्रतिनिधि शामिल हुए। उनके साथ ही सिमरन अग्रवाल, संजू बंसल, हीरामनी अग्रवाल, हरीष गोयल, राजन गुप्ता, रेड क्रास से डॉ. सुरजीत लाल, नेक राम सहित टीम मैंबर शामिल रहे हैं। आयोजक अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारियों ने कैंप का प्रबंधन किया है। इस टीम में पंजाब प्रधान सुरिंदर अग्रवाल के अलावा प्रोजेक्ट प्रभारी धनी राम गुप्ता, प्रोजेक्ट प्रभारी डॉ. सुरजीत लाल, प्रोजेक्ट को-इंचार्ज संजय गुप्ता और नेक राम, प्रदेश महिला इकाई प्रधान सिमरन अग्रवाल एवं जिला प्रधान नीतू बंसल शामिल हैं।
मानवता की सच्ची सेवा… बच्चों-बुजुर्गों को मिलेंगे फ्री कृत्रिम अंग
15