गुरुग्राम जिले की मानेसर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-2 मानेसर के HSIIDC पार्किंग क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध शराब के साथ मौजूद है। पुलिस ने पार्किंग की ली तलाशी थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। टीम ने HSIIDC पार्किंग में पानी की टंकी के पीछे से टिंकू नामक युवक को पकड़ा। आरोपी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का रहने वाला है। वर्तमान में वह मानेसर में किराए पर रह रहा था। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 14 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की। आबकारी अधिनियम के तहत केस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शराब सप्लाई से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शराब तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस की जनता से अपील मानेसर पुलिस का कहना है कि वे क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और सप्लाई पर लगातार नजर रख रहे हैं। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें अवैध शराब की बिक्री या भंडारण की जानकारी मिले तो वे तुरंत नजदीकी थाने को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
मानेसर में अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार:गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड, HSIIDC की पार्किंग से 14 बोतल बरामद
7