सेंट्रल मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की पत्नी दिवंगत मीनाताई ठाकरे की मूर्ति पर रंग फेंकने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी उद्धव ठाकरे की शिवसेना के एक कार्यकर्ता का चचेरा भाई बताया जा रहा है. आरोपी का नाम उपेंद्र गुणाजी पावसकर है. सूत्रों के मुताबिक, उसने अपराध स्वीकार किया है.
पूछताछ में आरोपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने आरोप लगाया कि संपत्ति विवाद में उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे हस्तक्षेप कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि आरोपी लगातार दादर पुलिस स्टेशन में श्रीधर पावसकर और आदित्य ठाकरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचता था. फिलहाल पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
सुबर राहगीर ने देखी मूर्ति
ये मामला तब सामने आया जब एक राहगीर ने सुबह के समय मूर्ति को देखा. मूर्ति और उसके चबूतरे के आस-पास लाल रंग फेंका हुआ दिखाई पड़ा. जैसे ही इसकी जानकारी मिली उद्धव गुट के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच और वहां की सफाई शुरू कर दी.
पुलिस ने बनाई आठ टीम
इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए आठ टीम बनाई और शिवाजी पार्क इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुजेट को खंगालना शुरू किया.
उद्धव ठाकरे ने क्या कहा?
मौक पर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे भी पहुंचे थे. दोनों अलग-अलग समय पर यहां पहुंचे. उद्धव ठाकरे ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि इसका मकसद महाराष्ट्र में अशांति पैदा करना है. उन्होंने कहा कि इस घटना को वही अंजाम दे सकता है जिसे अपने मां-बाप का नाम लेने में शर्म महसूस होती है.
राज ठाकरे ने क्या कहा?
वहीं उद्धव के चचेरे भाई राज ठाकरे ने पुलिस से 24 घंटे के भीतर दोषियों का पता लगाने की मांग की. महाराष्ट्र के गृह एवं राजस्व राज्य मंत्री योगेश कदम ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
मीनाताई ठाकरे की मूर्ति पर रंग फेंकने वाला गिरफ्तार, उद्धव गुट के कार्यकर्ता का भाई निकला
2