मुंबई कस्टम्स के एयरपोर्ट आयुक्तालय ने 03-04 अगस्त 2025 की ड्यूटी के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (CSMI Airport) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में भारी मात्रा में मादक पदार्थ और सोना जब्त किया.
कुल 5.027 किलोग्राम गांजा (मारिजुआना), जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 5.02 करोड़ है और 1.51 किलोग्राम गोल्ड डस्ट, जिसकी कीमत 1.39 करोड़ है, बरामद किए गए. इन मामलों में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
24 कैरेट गोल्ड डस्ट बरामद
एक मामले में, एक ट्रांजिट यात्री ने 24 कैरेट गोल्ड डस्ट (वैक्स में छुपाए गए 4 टुकड़े), जिसका वजन 1510 ग्राम था और जिसकी कीमत 1.39 करोड़ आंकी गई, एयरपोर्ट स्टाफ को सौंपा.
एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) अधिकारियों ने उक्त स्टाफ को इंटरसेप्ट कर सोना बरामद किया. आरोपी एयरपोर्ट स्टाफ को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया.
5.027 किलोग्राम हरे रंग का गांठदार पदार्थ बरामद
एक अन्य मामले में, बैंकॉक से मुंबई आए एक यात्री को इंटरसेप्ट किया गया. जांच में यात्री के ट्रॉली बैग में वैक्यूम सील्ड प्लास्टिक पैकेट्स में छिपा लगभग 5.027 किलोग्राम हरे रंग का गांठदार पदार्थ बरामद हुआ, जिसे हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) माना जा रहा है.
इसकी कीमत करीब 5 करोड़ आंकी गई. आरोपी को NDPS एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार किया गया.
एक ही दिन में तीन अलग-अलग मामलों में बड़ी जब्तियां
बता दें, कुछ समय पहले मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स (जोन-III) ने 5 जुलाई 2025 को एक ही दिन में तीन अलग-अलग मामलों में बड़ी जब्तियां करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई नारकोटिक्स ड्रग्स, वन्यजीव संरक्षण और सीमा शुल्क अधिनियमों के तहत की गई.
विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर, मुंबई से बैंकॉक आए एक भारतीय नागरिक को CSMI एयरपोर्ट पर रोका गया. जांच के दौरान उसके चेक-इन बैग में छिपाकर रखी गई 9.662 किलो हाइड्रोपोनिक मारिजुआना (weed) जब्त की गई, जिसकी अवैध बाजार कीमत 9.66 करोड़ आंकी गई है.
तीनों मामलों में अलग-अलग चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6.41 करोड़ का गांजा और सोना जब्त, 2 गिरफ्तार
1