मुंबई के गोरेगांव के बंजारी पाड़ा इलाके में मार्च में हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड में दिंडोशी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पति की हत्या में शामिल फरार पत्नी के प्रेमी शाहरुख खान को तीन महीने बाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.
हत्या का कारण प्रेम संबंध
मृतक की पहचान चंद्रशेखर चौहान के रूप में हुई थी, जिसकी हत्या सोते समय गला दबाकर की गई थी. इस खौफनाक साजिश को उसकी पत्नी रंजना चौहान उर्फ रंजू ने अपने प्रेमी शाहरुख खान और उसके दो साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया. हत्या का कारण प्रेम संबंध बताया जा रहा है. रंजू शाहरुख से शादी करना चाहती थी और उसके रास्ते में उसका पति सबसे बड़ी बाधा था.
रंजू और शाहरुख की बात सोशल मीडिया पर हुई
हत्या की शुरुआती जांच में रंजू, मोईनुद्दीन लतीफ खान और शिवदास को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन इस साजिश का मुख्य किरदार शाहरुख खान तब से फरार था. पुलिस की एक विशेष टीम उसकी तलाश में लगी थी और आखिरकार उसे यूपी से गिरफ्तार कर लिया गया.
रंजू और शाहरुख की बात सोशल मीडिया पर हुई थी और जल्द ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. शाहरुख अक्सर चंद्रशेखर की गैरमौजूदगी में उसके घर आता और उसके बच्चों से भी घुलमिल गया था. दोनों के बीच घंटों फोन पर बातें होती थीं, जो बाद में रंजू के कॉल डिटेल्स के जरिए पुलिस को मिलीं और पूरे मामले का खुलासा हुआ.
शादी की चाह में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर अपने ही घर को तबाह कर दिया और अब पुलिस की पकड़ में आते ही यह खूनी मोहब्बत पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: Maharashtra: ‘750 किसानों की आत्महत्या, मंत्री सदन में रमी खेल रहे’, फडणवीस सरकार पर भड़कीं सुप्रिया सुले
मुंबई के गोरेगांव में प्रेम के अंधे जुनून में पति की हत्या, 3 महीने बाद फरार प्रेमी यूपी से गिरफ्तार
1