उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना कस्बे में 16 वर्षीय किशोर की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. बता दें दो दिन से लापता चल रहे किशोर का शव घर के पास ईंटों के ढेर से बरामद हुआ है. वहीं पुलिस ने हत्या के आरोप में पड़ोस में रहने वाले 20 वर्षीय युवक असद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जांच की जा रही है. वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिससे पूरी घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है.
हत्या कर शव को छिपायाशुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने किशोर के साथ कुकर्म का प्रयास किया था. विरोध करने पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को छिपा दिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी और मृतक एक ही मोहल्ले के निवासी थे और पहले से एक-दूसरे को जानते थे. आरोपी ने बहाने से किशोर को अपने घर बुलाया और उसके साथ कुकर्म करने की कोशिश की. पूरी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने लाश को ठिकाने लगाया फिर मौके से फरार हो गया.
ऐसे रची हत्या की साजिशकिशोर ने कुकर्म का विरोध किया, तो उसने उसकी हत्या कर दी. इस मामले को अपहरण का रूप देने के लिए आरोपी ने मृतक के मोबाइल से उसके परिजनों को फिरौती जैसा मैसेज भी भेजा, जिससे पुलिस भ्रमित हो सके. तकनीकी जांच और कॉल डिटेल्स खंगालने के बाद आरोपी असद की भूमिका सामने आई. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर शव और किशोर का मोबाइल बरामद कर लिया गया है.
इस घटना के बाद से सरधना कस्बे में आक्रोश का माहौल है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है और आरोपी से गहन पूछताछ जारी है. माना जा रहा है कि आरोपी इससे पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है. जिसके चलते आरोपी से कड़ी पूछताछ जारी है.
मेरठ में अपहरण कर युवक के साथ किया कुकर्म, भेद खुलने के डर से कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
3