मोबाइल से भी नहीं मिला कोई सुराग:अंबाला में तीन दिन पहले दो युवती तालाब में डूबी थीं; पुलिस अत्महत्या मान रही

by Carbonmedia
()

हरियाणा के अंबाला शहर के महाबीर पार्क की झील में दो नाबालिग लड़कियों की मौत मामले में अभी भी राज बरकरार है। जो एक सवाल बना हुआ है कि आखिर दो नाबालिग लड़कियों ने एक साथ ऐसा कदम क्यों उठाया। हालांकि मामले में पुलिस ने तह तक जाने के लिए परिवार की मौजूदगी में मोबाइल को भी खंगाला है। जिसमें चैटिंग से लेकर फोटो तक देखी गई हैं। लेकिन मोबाइल में संदिग्ध नहीं मिल पाया है। बता दें कि पंजाब के मोहाली के गांव बसौली की 17 वर्षीय जैसमिन और अंबाला शहर के सुलतानपुर के शिवपुरी कालोनी की 17 वर्षीय अंजलि अग्रसेन चौक के पास एक कंप्यूटर सेंटर में कोर्स कर रही थी, जो छुट्टी के बाद साथ लगते महाबीर पार्क में चली गई थी। जहां पर दोनों छात्राओं ने अपने जूते, बैग, मोबाइल बाहर छोड़ दिये। इसके बाद दोनों झील में डूब गई थी। लोगों ने निकालकर अस्पताल पहुंचाया था, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। मोबाइल से गुत्थी खुलने की थी उम्मीद आत्महत्या का प्रकरण होने के बाद उम्मीद थी कि मोबाइल से भेद खुल सकता है। लेकिन जब पुलिस ने मोबाइल की जांच की तो उसमें कुछ नहीं मिल पाया। बल्कि मोबाइल को एक सादगी के तरीके से रखा हुआ पाया गया। यहां तक कि उसमें फोटो तक भी कोई ज्यादा नहीं मिली। हादसे वाली जगह को लेकर अभी भी सवाल पुलिस की जांच में साफ हो गया है कि यह मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ है। लेकिन जहां पर घटना हुई है। वहां पर फर्श ढलान में है और ग्रिल भी महज एक फिट तक की रह गई है। जहां से हादसा होना से भी ना नहीं की जा सकती। अभी स्थिति क्लियर नहीं हो रही थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि अभी इस मामले में स्थिति क्लियर नहीं हो पा रही है। परिवार की स्टेटमेंट लेकर बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। पोस्टमार्टम करवाकर शव को वारिसों के हवाले कर दिया है। जिनका संस्कार हो चुका है। जिसने बच्चियों को तालाब से निकाला है। उससे भी पूछताछ की गई, अभी तक ऐसी कोई डाउटफुल बात सामने नहीं आई है। उनका वहां पर स्कूल बैग था। इसके साथ मोबाइल भी था, जिसकी चैटिंग परिवार की मौजूदगी में जांच की गई। जिसमें कोई संदिग्ध बात नहीं आई। उनका कोई झगड़ा भी नहीं हुआ, परिवार को भी कुछ पता नहीं है। जहां कंप्यूटर पढ़ने जाती थी वहां भी कुछ नहीं मिला। लड़कियां डूबती रहीं, लोग वीडियो बनाते रहे लड़कियों को तालाब से बाहर निकालने वाले शख्स ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा तो दोनों लड़कियां डूब चुकी थी। तालाब के किनारे बहुत सारे लोग खड़े थे, लेकिन किसी ने भी दोनों लड़कियों को बचाने की कोशिश नहीं की। सब वीडियो ही बनाते रहे। लड़कियों को डूबता देख मैं तुरंत तालाब में कूदा और दोनों को बाहर निकाल लाया। तब तक दोनों बेहोश हो चुकी थी। फिर दोनों को अस्पताल लाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मेयर बोली- बिना सुरक्षा के पार्क नहीं खोलना था महाबीर पार्क में सुरक्षा की दृष्टि से जमकर लापरवाही बरती गई है। बिना सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए ही पार्क को लोगों के लिए खोल दिया गया। जिसके चलते मेयर ने कदम उठाते हुए आयुक्त को मामले में पत्र भेज दिया है और लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं।
मेयर शैलजा सचदेवा ने कहा कि बिना किसी सुरक्षा गार्ड के आमजन के लिए ये पार्क कैसे खोला जा सकता है। आगे भी इसमें कोई बड़ी घटना हो सकती है। इसके लिए आयुक्त को पत्र लिखा है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment