जिला मोहाली के लांडरां/ सरहद रोड पर गन प्वाइंट पर आई20 कार लूटने वाले चारों लुटेरों को मोहाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई, और एक बदमाश ने भागने के लिए इंस्पेक्टर गब्बर पर गोली चला दी, जो उसकी गाडी में जा लगी जिसके बाद जबाव कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जो उसकी टांग मे लगी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीनी गई आई20 कार और वह स्विफ्ट डिजायर भी बरामद कर ली, जिसमें वे वारदात करने पहुंचे थे। ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे एसपी रजिंदर सिंह ने बताया वारदात के बाद एंटी स्नैचिंग सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर गब्बर सिंह की अगुआई में बदमाशों की लोकेशन ट्रेस कर सबूत जुटाए। पता चला कि आरोपी मलेरकोटला में छिपे हुए हैं। पुलिस टीम ने छापा मारकर तीन आरोपियों – प्रगट सिंह, तरनजीत सिंह और भूपी – को वहीं से गिरफ्तार कर लिया। तीनों मलेरकोटला के रहने वाले हैं। चौथे आरोपी भूपेंद्र सिंह की तलाश जारी थी। मोहाली में उसकी लोकेशन मिलने पर पुलिस ने पीछा किया। वह बाइक पर था और रोकने की चेतावनी के बावजूद भागने लगा। तेज रफ्तार में बाइक फिसल गई और वह गिर पड़ा। इसके बाद उसने पिस्तौल निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। गोली इंस्पेक्टर गब्बर सिंह की सरकारी गाड़ी में जाकर लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली आरोपी भूपेंद्र सिंह की टांग में लगी, जिसके बाद उसे काबू कर लिया गया। गन प्वांइट पर लूटी कार 20 अगस्त 2025 की रात करीब 10 बजे चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेज सीजीसी लांडरां के कर्मचारी तारा सिंह और तुषार शर्मा अपनी i20 कार में लौट रहे थे। रास्ते में लांडरां सरहद रोड पर स्विफ्ट डिजायर कार में आए चार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर दोनों को पीटा और डराकर गाड़ी से बाहर निकाल दिया। इसके बाद उनकी आई20 कार लूटकर फरार हो गए।
मोहाली में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर:पैर में लगी गोली, 4 गिरफ्तार, गन प्वाइंट पर लूटी आई20 कार, इंस्पेक्टर पर चला दी गोली
9