यमुनानगर के छोटा लापुरा गांव में देर रात आपसी रंजिश के चलते मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते भीषण मारपीट का रूप ले लिया, जिसमें दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों, पत्थरों और यहां तक कि गंडासियों का भी इस्तेमाल किया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बन गया, और गलियां रणभूमि में तब्दील हो गईं। जानकारी के अनुसार, झगड़े की शुरुआत एक युवक के कथित अपहरण को लेकर हुई। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि उनके लड़के को दूसरे पक्ष ने जबरन पकड़ लिया था। लड़के के घर लौटने पर जब परिजन इसकी शिकायत पुलिस को करने जा रहे थे तो दूसरे गुट ने झगड़ा शुरू कर दिया, जिसने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। 10 से 15 लोग हुए घायल इस दौरान लाठी-डंडों और पत्थरों के साथ-साथ कुछ लोगों ने हवाई फायरिंग का भी आरोप लगाया, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। कई महिलाओं और बच्चों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। इस झड़प में 10 से 15 लोग घायल हुए हैं,जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और गांव को छावनी में तबदील कर कर दिया गया। पुलिस ने गांव को चारों ओर से घेर लिया और घर-घर तलाशी शुरू की। संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, और चश्मदीदों के बयान दर्ज किए गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है ताकि उपद्रवियों की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया है। प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पहला पक्ष: किडनैप करके जंगल में रखा मामले में पहले पक्ष राकिब ने आरोप लगाया कि गांव के एक क्रिकेट पिच थी, जिसे किसी व्यक्ति से खराब कर दिया गया था। तीन दिन पहले रात को करीब सात बजे सोहिल, दानिश व सोबा सहित सात आठ युवकों ने फोन करके उसके ऊपर पिच खराब करने का इल्जाम लगाया और मौके पर आने को कहा। वह मौके पर पहुंचा तो आरेापियों ने उसे थप्पड़ मारे, जिसका उन्होंने मोबाइल में वीडियो भी बनाया। राकिब ने आरोप लगाया कि हथियारों के बल पर उसका अपहरण कर लिया गया। आरोपियों ने एक पूरी रात उसे खेतों में अपने साथ बंदी बनाकर रखा। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई। घर पर बात न बताने को लेकर दी धमकी आरोपियों ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने अपहरण व मारपीट वाली बात घर पर बताई तो वह उसे जान से मार देंगे। सुबह जब आरोपियों ने उसे छोड़ा तो वह घर पहुंचा। घर वालों को लगा कि वह सारी रात काम पर था और अब वहीं से लौटा है। अगले दिन आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट का वीडियो अपने ग्रुपों में शेयर किया गया, जोकि किसी प्रकार से उसके घर वालों तक भी पहुंच गया। घर वालों ने जब इसके बारे पूछा तो उसने उन्हें सारी आपबीती बताई। इतने में घर वालों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने का निर्णय लिया। वे मामले में पुलिस को शिकायत करने जा रहे थे कि रास्ते में रोककर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने ईंट पत्थर और डंडों से कई वार किए। इस पत्थरबाजी में उसके भाई वकील, भतीजी मुस्कान, साहिल, मशरूफ, सरवर, सलीम, फारूक, अनवरी व राकिब को चोट आई है। दूसरा पक्ष- चक्की पर आटा लेने जा रहा था, घूरने का आरोप लगा की पटाई। मामले में दूसरे पक्ष की ओर से इशराद का कहना है कि उसका बेटा तसव्वुर शाम को चक्की पर से आटा पिसवाने के लिए जा रहा था। ऐसे में रास्ते में आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे। जब उसे बचाने के लिए मौके पर गया तो आरोपियों ने उसके सिर में गंडासी से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं तसव्वुर को बचाने के लिए उसका चाचा इशरान आया तो आरोपियों ने उसके ऊपर डंडे बरसा दिए। इसी प्रकार उसके परिवार के करीब पांच लोगों को आरोपियों ने बूरी तरह से पीट है। आरोपियों ने घर की औरतों पर भी ईंटें और लाठियां चलाईं। चार लोगों को लिया हिरासत में: एसएचओ मामले में सिटी जगाधरी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि गांव में दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप ले लिया। मामले में ईंट पत्थर से एक दूसरे पर वार किया गया है। उन्होंने चार लोगों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि मामले में अपहरण जैसा कुछ नहीं है। प्राथमिक जांच में झगड़े का कारण गली में से गुजरते समय घूर का देखने को लेकर पाया गया है। फिलहाल दोनों पक्षों में से किसी की भी तरफ से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डायल 112, पीसीआर, सीआईए स्टाफ, लाइन से भी फेार्स आई है।
यमुनानगर में आपसी रंजिश ने लिया हिंसक:दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर,15 लोग घायल, पुलिस ने घेरा गांव
1
previous post