यमुनानगर में नगर निगम और हरियाणा पॉल्यूशन बोर्ड की संयुक्त टीम ने आज बुधवार को रेलवे रोड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पॉलिथीन की तस्करी पकड़ी। जेपी अस्पताल के सामने एक पिकअप वाहन से 5 कट्टे प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद किए गए, जिनमें प्रत्येक कट्टे में 25 से 30 किलोग्राम पॉलिथीन थी। यह पॉलिथीन परचून के सामान के नीचे छिपाकर हिमाचल प्रदेश के रेणुका जी ले जाई जा रही थी। नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद के निर्देश पर सीएसआई अनिल नैन, पॉल्यूशन बोर्ड के एसडीओ गौरव और होमगार्ड जवानों की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। सूचना मिली थी कि रेलवे रोड पर धूपबत्ती मार्केट से एक पिकअप में पॉलिथीन लोड कर हिमाचल प्रदेश भेजी जा रही है। टीम ने नगर निगम कार्यालय के बाहर जांच शुरू की और रेलवे स्टेशन की ओर से आ रहे पिकअप को रोका। टीम को देखकर गाड़ी भगाने की कौशिश वाहन चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, लेकिन टीम ने तुरंत उसे दबोच लिया। जांच में परचून के सामान के नीचे छिपाए गए पॉलिथीन के 5 कट्टे बरामद हुए। चालक ने बताया कि यह सामान महावीर चौक के पास एक थोक विक्रेता की दुकान से लोड किया गया था और रेणुका जी ले जाया जा रहा था। बिल भी चालक के पास मौजूद था। टीम ने पॉलिथीन जब्त कर दुकानदार पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया। सीएसआई अनिल नैन ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि प्रतिबंधित पॉलिथीन की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे पॉलिथीन का उपयोग न करें, क्योंकि यह कैंसर जैसी बीमारियों का कारण बन सकता है और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है। पॉलिथीन का उपयोग बंद करने की अपील नगर निगम आयुक्त महाबीर प्रसाद ने कहा कि हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए विशेष सफाई, अतिक्रमण हटाओ अभियान और नालों की सफाई जैसे कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पॉलिथीन का उपयोग बंद करें, कपड़े के थैले इस्तेमाल करें और शहर को कचरा व अतिक्रमण मुक्त बनाने में सहयोग करें।
यमुनानगर में प्रतिबंधित पॉलिथीन पर बड़ी कार्रवाई:गाड़ी में हिमाचल ले जाई जा रही पॉलिथीन पकड़ी, परचून के सामान नीचे छिपाई थी
6