यमुनानगर के दादुपुर हेड पर छह दिन पहले कूदे सढौरा निवासी जसपिंद्र सिंह का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। नहर से उसके शव को रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन बारिश और पानी का तेज बहाव इस ऑपरेशन में बाधा पैदा कर रहा है। वहीं सुसाइड मामले में नई बात अब यह सामने आई है कि युवक ने नदी में छलांग लगाने से पहले अपने एक दोस्त को फोन किया था कि उसके मोबाइल में सिर्फ 1 प्रतिशत बची है। वह उसे एक बात बता रहा है। जसपिंद्र ने कहा कि वह आज सुसाइड करने जा रहा है, जिसका जिम्मेदार वह खुद है। इसमें किसी दूसरे का कोई दोष नहीं है। नहर किनारे खड़ी थी बाइक इतना कहने के बाद युवक ने नहर में छलांग लगा दी। दोस्त ने परिजनों को तुरंत इस बारे बताया, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचते हैं और पाते हैं कि जसपिंद्र की तलाश में नहर में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। वहीं उसकी बाइक, चप्पल और टीशर्ट नहर के किनारे खड़ी मिली। परिजनों का कहना है कि 30 वर्षीय जसपिंद्र किसी प्रकार की कोई परेशानी से नहीं जूझ रहा है। उसने यह कदम क्याें उठाया यह पुलिस पूरे परिवार के लिए बड़ा सवाल बना हुआ है। छछरौली थाना प्रभारी रोहताश सिंह का कहना है कि युवक की तलाश के लिए प्रयास जारी है। पानी का बहाव तेज होने के चलते बॉडी काफी आगे तक बह गई होगी। एसडीआरएफ नजर बनाए हुए है। काफी देर से किनारे बैठा था, लोगों को पास आता देख लगाई छलांग बता दें कि बुधवार को सढौरा के फिरोजपुरा गांव का जसविंद्र सिंह अपनी सप्लेंडर बाइक पर दादुपुर हेड़ पर आया था। इस दौरान वह बाइक को साइड में खड़ी कर नहर किनारे काफी देर तक बैठा रहा। काफी देर तक गुमसुम बैठे देख आसपास के लोगों को कुछ शक हुआ। वे उसके पास आने लगे तो जसपिंद्र एक दम से नहर में कूद गया। उसी समय पुलिस भी पेट्रोलिंग के लिए वहां से गुजर रही थी, जिसने तुरंत कंट्रोल रूम को सुचित कर गोताखोरों को मौके पर बुलाया। नहर में जसपिंद्र को ढूंढने के लिए काफी दूर तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज है कि वह नहीं मिल पाया।
यमुनानगर में युवक ने नहर में छलांग लगाई:6 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, सुसाइड से पहले दोस्त को किया था फोन
4