यमुनानगर में एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में कटा मिला है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने मालगाड़ी के आगे आकर सुसाइड किया है। ट्रेन के नीचे कटने से व्यक्ति का चेहरा ट्रैक पर ही पड़ा रह गया, जबकि उसका बाकी का शरीर ट्रैक के बाहर पड़ा मिला। सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। शव के पास कोई डॉक्यूमेंट न मिलने से अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के परिजनों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। हाथ पर ऊं लिखा हुआ मामले में जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें डीएफसीसी न्यू लाइन जगाधरी वर्कशॉप से सूचना मिली थी कि ट्रेन की पटरी पर एक व्यक्ति ने मालगाड़ी के आगे अचानक से आकर सुसाइड कर लिया है। सूचान मिलते ही वह मौके पर पहुंच गए। वहां जाकर देखा तो शव दो हिस्सों में कटा हुआ था। मृतक का पूरा चेहरा कटकर ट्रैक के बीच में पड़ा था, जबकि बाकी का शरी ट्रैक के बाहर था। शिनाख्त के लिए शव की तलाशी ली तो उसके कपड़ों से पहचान के लिए कुछ भी बरामद नहीं हुआ।मृतक की उम्र 45 वर्ष ज्ञात होती है, जिसके हाथ पर ऊं लिखा हुआ है। शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया है। यदि उसकी शिनाख्त नहीं हो पाती तो शव सेवा समिति को संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा।
यमुनानगर में रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिली लाश:मालगाड़ी के आगे की आत्महत्या, हाथ पर ऊं लिखा हुआ, शिनाख्त बाकी
7