यमुनानगर में स्कूल से नाम काटे जाने पर रंजिश पाले हुए युवकों ने बदला लेने के लिए टीचर के बेटे पर साथियों के साथ जानलेवा हमला कर दिया। जिस समय आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया टीचर का बेटा ट्यूशन से लौट रहा था। छह आरोपियों ने 16 वर्षीय छात्र पर चाकू, पंच व डंडे से वार किया। आरोप है कि उसका गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया गया, जब वह बेहोश हो गया तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। लडाई झगड़ा करने पर कटा था नाम थाना रादौर पुलिस ने छात्र के पिता अलाहर निवासी सुखविंद्र सिंह की शिकायत पर आशीष,कृष राणा, विराज और अक्षय के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सुखविंद्र सिंह बताया कि वह जठलाना के सरकारी स्कूल में टीचर है। कुछ दिन पहले स्कूल में लडाई झगड़ा करने के मामले में बारहवीं कक्षा के विराज और अक्षय का नाम काट दिया था। दोनों युवक इस मामले में उसके साथ रंजिश पाले हुए थे, जबकि नाम कटने के पीछे उसका कोई रोल नहीं था। युवक उससे फिर भी बदला लेना चाहते थे। मारपीट कर गला घोंटने का भी किया प्रयास गुरुवार को उसका बेटा अनादित्य पंजेटा जोकि बारहवीं कक्षा में दूसरे स्कूल में पढ़ता है बाइक पर ट्यूशन पढ़ने के बाद जठलाना से अपने गांव अलाहर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते मे मारने के इरादे से चाकू व अन्य हथियारों से लैस आशीष, कृष राणा, विराज व अक्षय अपने अन्य दो साथियों के साथ जठलाना से अलाहर सड़क पर मुर्गी फार्म के पास खड़े थे। कृष ने बीच सड़क पर अपनी मोटर साइकल लगाकर अनादित्य को रोक लिया। अनादित्य कुछ समझ पाता इससे पहले रंजिश के चलते आरोपियों ने उसके ऊपर चाकू, पंच और डंडों से हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने जान मारने की नीयत से उसका गला घोटने का प्रयास भी किया। मार खाकर बेहोश हुआ तो आरोपी भागे आरोपी उसे मारते-मारते कह रहे थे कि जान से खत्म कर देंगे। इतने में अनादित्य बेहोश होकर नीचे गिर गया, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। इतने में आसपास के लोग वहां पहुंचे और सूचना मिलते ही वह भी मौके पर आ गया। घायल बेटे को तुरंत अस्पताल लेकर गए। अनादित्य के सिर, बाजू, कमर व टांग पर चोट आई है। उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
यमुनानगर में स्कूल से नाम कटने पर पाली रंजिश:बदला लेने के लिए टीचर के बेटे पर हमला, बोले: जान से मार देंगे
9