यमुनानगर में पंचकुला हाईवे पर एक गाड़ी चालक पैदल सड़क क्रॉस कर रहे व्यक्ति को दूर तक घसीटता ले गया और कुचल दिया। एक्सीडेंट इतना भयावह था कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही डॉयल 112 मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर तलाशी ली। शव के पास से कोई दस्तावेज बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी शिनाख्त हो पाए। पुलिस द्वारा शव को 72 घंटे के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। वहीं एक राहगीर की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अंबाला की तरफ से तेज रफ्तार में आई गाड़ी राहगीर अमन कुमार निवासी गांव सरस्वती नगर ने बताया कि वह सुबह करीब 05 बजे साईकिल पर अपने घर से किसी जरुरी कार्य के लिये गांव कलावड जा रहा था। जब वह करीब 05.15 बज न्यू बस अड्डा छप्पर के सामने पुलिया के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति उम्र करीब 32 वर्ष दूसरी साईड पैदल सडक पार कर रहा था। उसी समय अंबाला की तरफ से ड्राइवर अपनी गाडी को तेज रफ्तार से चलाता हुआ आया सड़क क्रॉस कर रहे व्यक्ति को कुचल दिया। ड्राइवर वहां पर रुकने की बजाय मौके से फरार हो गया। उसने पास जाकर देखा तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। शिनाख्त के लिए 72 घंटे के लिए मोचर्री में रखवाई डेडबॉडी एक्सीडेंट के दौरान आसपास लोगों की भीड़ लग गई। इतने में डायल 112 भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांचा, लेकिन शिनाख्त के लिए कुछ भी नहीं मिला। मृतक के शरीर पर नीले रंग की टीशर्ट और कैपरी डली हुई है। वहीं शरीर पर सफेद निशान हैं। पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए जगाधरी सिविल अस्पताल की मोचर्री में रखवा दिया है। मामले में थाना छप्पर से जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है और न ही उसके पास से कोई दस्तावेज बरामद हुआ है। उन्होंने मृतक के बारे आसपास के क्षेत्र में इन्फॉर्म कर दिया है। वहीं राहगीर अमन की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यमुनानगर में हाईवे क्रॉस कर रहे व्यक्ति को कुचला:अंबाला की ओर से तेज रफ्तार में आया गाड़ी ड्राइवर, दूर तक घसीटता ले गया
13