1
यमुनानगर के लापरा गांव में आपसी रंजिश के चलते रविवार को 2 गुट आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे और जमकर पत्थरबाजी हुई। झड़प में दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए। गांव में तनाव की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
स्थिति को काबू में करने के लिए CIA की टीमें भी मौके पर तैनात की गई हैं। पुलिस ने झगड़े में शामिल लोगों की पहचान शुरू कर दी है और हालात पर नजर बनाए हुए है। गांव को छावनी में बदल दिया गया है ताकि दोबारा कोई हिंसा न हो। शुरुआती जांच में झगड़े की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं…