22
Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव और सैन्य हालात को देखते हुए भारत सरकार ने वहां रह रहे सभी भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीय दूतावास ने कहा है कि “वर्तमान क्षेत्रीय परिस्थितियों को देखते हुए सभी भारतीय नागरिक सतर्क रहें और इजरायली अधिकारियों व ‘होम फ्रंट कमांड’ द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन करें.”
इसके साथ ही भारतीयों को अनावश्यक यात्रा से बचने और नजदीकी सुरक्षा शेल्टरों के पास रहने की सलाह दी गई है. दूतावास ने सभी से अपील की है कि वे हालात सामान्य होने तक सावधानी बरतें और जरूरत पड़ने पर तत्काल सहायता के लिए दूतावास से संपर्क करें.(खबर अपडेट हो रही है)