21
जालंधर| योग से निरोग रहने की कहानियां हम सबके बीच में ही हैं। रविवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में ऐसे योग साधक जुटे, जिनमें किसी ने योग से मोटापा दूर किया, किसी ने डायबिटीज और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित कर लिया। कइयों ने जिंदगी की निराशा आशा में बदल ली। कैंप में 1000 से अधिक लोग शामिल हुए। पद्ममश्री भारत भूषण ने योग का महत्व बताया है। योग साधकों ने कहा- ऑफिस में मल्टीटास्किंग है। घर का फ्री समय मोबाइल स्क्रीन ने छीन लिया। जिंदगी रफ्तार में उलझ गई। योग जरूरत के अनुसार स्पीड धीमी करता है, ताकि आप सेहतमंद रहें।