राजस्थान: जोधपुर में मूसलाधार बारिश का कहर, सड़कें बनी नदियां, जनजीवन प्रभावित, दो की मौत

by Carbonmedia
()

राजस्थान के जोधपुर शहर में शुक्रवार रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़कें नदियों जैसी बह रही है. शनिवार (19 जुलाई) सुबह घोड़ाघाटी राव जोधा मार्ग पर एक युवक पानी में डूब गया, जिसे निकालने के लिए दोपहर तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. 
वहीं, पाली रोड मोगड़ा के पास एक युवक बस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सोजती गेट के पास एक बैंक की छत भी गिर गई, हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. मौसम विभाग ने जोधपुर, पाली और बाड़मेर सहित पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
सड़कों पर पानी-पानी, ग्रामीण इलाकों में भी हालात खराब
शहर में शुक्रवार (18 जुलाई) रात और शनिवार (19 जुलाई) सुबह से बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा. सड़कों और निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी दिक्कतें आईं. खेत-खलिहान पानी से लबालब हो गए हैं. 
मणाई, जोलियाली, पदमसर, बावड़ी और चटालिया गांवों में खेतों में पानी भर जाने से किसानों को फसलों को लेकर चिंता सताने लगी है. लूणी व धुंधाड़ा गांव में भी हालात बिगड़े हैं और रेलवे स्टेशन के आसपास की कॉलोनियों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है.
ड्रेनेज सिस्टम फेल, शहर की सड़कें बनी दरिया
मूसलाधार बारिश ने नगर निगम के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है. मथुरादास माथुर अस्पताल, एमजीएच के सामने, रेलवे स्टेशन और अन्य भीतरी क्षेत्रों में भारी जलभराव देखा गया. वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई है. कई कॉलोनियों और बाजारों की सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं. सुबह 11:15 बजे के करीब शुरू हुई भारी बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया और आमजन के रोजमर्रा के कार्यों पर असर पड़ा.
खेत खलिहान लबालब 
शहर के निकटवर्ती जोलियाली पदमसर और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है. गांव की गलियां हो या खेत-खलिहान, हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. ऐसे में किसानों को अपनी फसलों की चिंता भी सताने लगी है. 
अजमेर से राहत भरी तस्वीर
बारिश और बाढ़ से जूझ रहे अजमेर में आनासागर झील से एक दिलचस्प नजारा सामने आया है. झील का पानी जब ऊंचाई से झरने की तरह गिरता है, तो उसी बहाव में मछलियां उछलती-कूदती और मस्ती करती नजर आती हैं. यह रोमांचक दृश्य लोगों को सुकून देता है, हालांकि प्रशासन ने सुरक्षा के चलते इलाके में आवाजाही पर रोक लगा दी है. फिर भी कुछ लोग चोरी-छिपे आकर इन नजारों को कैमरे में कैद कर रहे हैं. मछलियों की ये झलकियां सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment