Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक पत्नी सोनम सहित अन्य चार गिरफ्तारी हो चुकी है. इस गिरफ्तारी के बाद सोनम की कई कहानियां सामने आ रही है. वहीं इस साजिश में शामिल लोगों के नाम भी आ रहे हैं. जिसमें सोनम के अलावा सबसे बड़ा नाम है राज कुशवाहा का जिसके साथ सोनम के अफेयर का कथित रूप से दावा किया जा रहा है.
वहीं माना जा रहा है कि इस हत्या के लिए सोनम अपने साथ 3 और लोगों को अलग से मेघालय लेकर गई थी जिनमें राज कुशवाहा शामिल नहीं था. वो इंदौर में ही था. लेकिन आरोपि आनंद कुर्मी और विक्की को साजिश के तहत ले जाया गया.
किसने किया पहला हमला?रिपोर्ट्स से अनुसार, राजा रघुवंशी पर पहला हमला आरोपि आनंद कुर्मी ने किया जिसे एमपी के सागर से ही गिरफ्तार किया गया था.
राजा रघुवंशी पर पहला हमला किसने किया? जानकर हैरान रह जाएंगे
7