राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित:भिवानी में एक लाख का मिलेगा इनाम, 15 साल का अनुभव जरूरी

by Carbonmedia
()

हरियाणा सरकार ने राज्य शिक्षक पुरस्कार-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। भिवानी के एसडीएम डॉ. अशवीर सिंह नैन ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। टीचरों को पुरस्कार में एक लाख रुपए की नकद राशि दी जाएगी। इसके अलावा विजेता को रजत पदक, प्रमाणपत्र और शाल भी प्रदान की जाएगी। भविष्य की सेवा के लिए महंगाई भत्ते के साथ दो अग्रिम वेतन वृद्धियां मिलेगी। प्राचार्य के लिए 20 वर्ष का अनुभव जरूरी पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले शिक्षक के पास कम से कम 15 वर्षों का नियमित शिक्षण अनुभव होना आवश्यक है। प्रधानाध्यापक और प्राचार्य के लिए 20 वर्षों का अनुभव जरूरी है। इनमें हेड मास्टर या प्रिंसिपल के रूप में कम से कम 5 वर्ष की सेवा अनिवार्य है। आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। शिक्षक http://117.239.183.208StateAward2025 लिंक पर 11 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। तकनीकी समस्या के लिए ईमेल stateteacheraward2021@gmail.com या हेल्पलाइन 0172-5049801 पर संपर्क किया जा सकता है। डीईओ, बीईओ, बीईईओ, एससीईआरटी, एसएसए और निदेशालय में कार्यरत कर्मचारी पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं। यह रहेगी आवेदन प्रक्रिया एसडीएम डॉ अशवीर सिंह नैन ने बताया कि आवेदक टीचर को प्रवेश पत्र के साथ एक पोर्टफोलियो ऑनलाइन ही जमा करना होगा। पोर्टफोलियो में प्रासंगिक सहायक सामग्री जैसे दस्तावेज, उपकरण, गतिविधियों की रिपोर्ट, क्षेत्र का दौरा, फोटो, ऑडियो व वीडियो आदि शामिल होंगे। प्रत्येक आवेदक को एक वचनबद्धता देनी होगी कि उसकी सभी जानकारी या डेटा सही है। यदि बाद में कुछ भी असत्य पाया जाता है, तो वह अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होगा। शिक्षकों के नाम की अनुशंसा सबसे पहले जिला स्तरीय समिति द्वारा ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। जिला चयन समिति राज्य स्तरीय समिति को नामों की सिफारिश करेगी, जो नीतिगत मानदंडों के आधार पर टीचरों के नामों की राज्य सरकार को अंतिम रूप से सिफारिश करेगी। आवेदन के लिए योग्यता उन्होंने बताया कि एकीकृत समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने वाले टीचरों के लिए नियमित शिक्षण अनुभव 15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष की नियमित सेवा में किया जाएगा। प्राचार्य के मामले में इनका पांच वर्ष की सेवा सहित 15 वर्ष का शिक्षण अनुभव जरूरी है, जो कि इसी वर्ष 31 मार्च तक पूरा होना जरूरी है। किसी भी सेवानिवृत्त टीचर को पुरस्कार के लिए आवेदन करने के लिए अनुमति नहीं होगी। दस वर्षों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट केवल वही टीचर पात्र होंगे, जिनकी ग्रेडिंग पिछले दस वर्षों की वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) ए/+ए है। टीचर स्वयं नामांकन करने के साथ ही पात्रता सहित अन्य जानकारी ले सकते हैं। आवेदन केवल पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। आवेदक टीचर को पोर्टल पर आवेदन करते समय किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो वह विभाग की ईमेल आईडी या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment