फतेहाबाद के गांव बैजलपुर के हॉकी एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड में चल रही शिक्षा विभाग की ओर से जारी राज्य हॉकी स्तरीय प्रतियोगिता में दूसरे दिन भी मुकाबले हुए। शनिवार को अंडर 19 आयु वर्ग का फाइनल खेला गया। हिसार और रोहतक के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें हिसार की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 3-0 से रोहतक की टीम को करारी शिकस्त दी। तीसरे नंबर पर फतेहाबाद की टीम रही। इससे पहले तीसरे नंबर के लिए फतेहाबाद और जींद की टीम के बीच हर्ड लाइन मुकाबला हुआ। इसमें फतेहाबाद की टीम ने 2-0 से जींद की टीम को हराया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भी हिसार की टीम विजेता रही थी। विजेताओं को न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCIL) के अधिकारियों व सरपंच हेमंत कुमार ने सम्मानित किया। विजेताओं को मिली पुरस्कार राशि विजेता टीमों को नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया। अब विजेता टीमें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने जाएंगी। सरपंच हेमंत कुमार ने कहा कि गांव बैजलपुर में हॉकी के प्रति खिलाड़ियों में बड़ा रुझान है। इसलिए यहां एनपीसीआईएल के अधिकारियों ने सीएसआर फंड से हॉकी एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड बनवाया है। इसलिए पहली बार जिले में हॉकी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हो सकी है। इस मौके पर शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी अनूप सिंह सहित कई कोच व खेलप्रेमियों ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में विजेता बनी हिसार की टीम:फाइनल में रोहतक को 3-0 से हराया, तीसरे नंबर रही फतेहाबाद की टीम
6