राधिका यादव के इंस्टाग्राम बायो खोलेगा राज! स्पेनिश में लिखा था- ‘हर चीज के होने की होती है कोई वजह’

by Carbonmedia
()

Radhika Yadav Murder Case: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या की जांच में नया मोड़ तब आया, जब एक इंस्टाग्राम अकाउंट सामने आया, जो कथित रूप से राधिका का बताया जा रहा है. उस प्रोफाइल की बायो में स्पेनिश भाषा में लिखा है- “Todo pasa por algo”, जिसका मतलब होता है- “हर चीज किसी वजह से होती है.” इस रहस्यमय वाक्य ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या इस हत्या के पीछे कोई गहरी पारिवारिक या मानसिक स्थिति जिम्मेदार रही?
अकाउंट से जुड़ी जानकारियांयह इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है, जिसमें 6 पोस्ट हैं और 69 लोग इसे फॉलो कर रहे हैं. इनमें से एक नाम है हिमांशिका सिंह राजपूत का, जो खुद भी एक टेनिस खिलाड़ी हैं और राधिका की करीबी दोस्त रह चुकी हैं. हिमांशिका ने इसी अकाउंट को अपनी एक तस्वीर में टैग किया था, जिससे यह अकाउंट जांच एजेंसियों की नजर में आया.
दोस्त के गंभीर आरोपहिमांशिका राजपूत ने एक इंस्टाग्राम वीडियो में दावा किया कि राधिका के माता-पिता उसे छोटे कपड़े पहनने, लड़कों से बात करने और आजादी से जीने के लिए शर्मिंदा करते थे. उन्होंने कहा- “राधिका अपनी जिंदगी में अच्छा कर रही थी, लेकिन उसके माता-पिता उसे उसकी आजादी के लिए शर्मिंदा करते थे. उन्हें उसका स्वतंत्र होना पसंद नहीं था.” हिमांशिका के अनुसार, परिवार को राधिका की आत्मनिर्भरता मंजूर नहीं थी.
परिवार का इनकारराधिका के परिवार ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. उनके एक कजिन ने कहा-“राधिका पर कोई पाबंदी नहीं थी. वह दुनिया भर में टेनिस खेलने जाती थी. अगर बंदिशें होतीं तो वह घर से बाहर ही नहीं जा पाती. बच्चों को ट्रेनिंग देती थी. ये सारे आरोप बेबुनियाद हैं.”
व्हाट्सऐप चैट में सामने आई बातजांच में यह भी सामने आया है कि राधिका ने अपने कोच अजय यादव से व्हाट्सऐप पर बातचीत में कहा था कि वह घर छोड़कर विदेश जाना चाहती थी. यह संदेश इस बात की ओर इशारा करता है कि राधिका अपने पारिवारिक माहौल से संतुष्ट नहीं थी.
हत्या और पोस्टमॉर्टम रिपोर्टराधिका यादव (25), जो चोट के बाद टेनिस खेलना छोड़कर एक टेनिस अकादमी चला रही थीं, की गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित घर में गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें तीन गोलियां पीठ में और एक गोली कंधे पर मारी गई थी.
पिता ने किया गुनाह कबूलहत्या के बाद राधिका के पिता दीपक यादव ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह सामने आया कि दीपक यादव को यह बुरा लगता था कि लोग उन्हें बेटी की कमाई पर निर्भर बताते हैं. साथ ही, राधिका द्वारा चलाई जा रही टेनिस अकादमी भी दोनों के बीच तनाव की वजह थी.
चाचा ने क्या कहा?राधिका के चाचा विजय यादव ने मीडिया से कहा कि दीपक यादव ने खुद के लिए फांसी की सजा मांगी है. उन्होंने यह भी दावा किया कि राधिका कोई अकादमी नहीं चलाती थीं, बल्कि वह अलग-अलग जगहों पर बच्चों को टेनिस सिखाती थीं.
जांच के नए संकेतइस पूरे मामले में अब इंस्टाग्राम बायो, दोस्त के आरोप, परिवार की सफाई और कोच से बातचीत जैसे तमाम पहलू जांच का हिस्सा बन चुके हैं. ये संकेत दे रहे हैं कि यह हत्या सिर्फ गुस्से या एक झगड़े का नतीजा नहीं, बल्कि लंबे समय से चल रही पारिवारिक खींचतान और दबावों से जुड़ी हो सकती है. जांच एजेंसियां अब इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई कर रही हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment