राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को दिखाए चुनाव आयोग के खिलाफ ‘सबूत’, डिनर पॉलिटिक्स से इन मुद्दों पर बनी सहमति

by Carbonmedia
()

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 2024 लोकसभा चुनाव में कथित चुनावी धांधली को लेकर विपक्षी INDIA गठबंधन के नेताओं संग गंभीर चर्चा की. इस उद्देश्य से मंगलवार रात राहुल गांधी के आवास पर एक विशेष डिनर मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें INDIA ब्लॉक की करीब 25 पार्टियों के 50 से अधिक नेता शामिल हुए.
बैठक में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (हिमाचल), सिद्धारमैया (कर्नाटक) और रेवंत रेड्डी (तेलंगाना) भी मौजूद रहे. इस अनौपचारिक बैठक में राहुल गांधी ने एक विस्तृत प्रेजेंटेशन के ज़रिए विपक्षी नेताओं को यह बताया कि किस तरह से वोटिंग प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा किया गया.
‘वोटर लिस्ट में बड़े पैमाने पर फर्जी नाम’
असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने बताया कि राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में शामिल फर्जी नामों के उदाहरण प्रस्तुत किए. उन्होंने कहा, “आज राहुल जी ने सबूतों के साथ बताया कि कैसे वोटिंग में गड़बड़ी की गई. कई नेताओं के मन में इस पर सवाल थे, जिस पर भी विस्तार से चर्चा की गई.” उन्होंने यह भी कहा कि बैठक औपचारिक नहीं थी, बल्कि एक साथ भोजन करते हुए मुद्दों पर चर्चा का माध्यम थी, जिसमें नेताओं ने खुले तौर पर विचार रखे.
11 अगस्त को चुनाव आयोग तक मार्च का फैसलाबैठक के बाद एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि INDIA गठबंधन के सभी नेता 11 अगस्त को चुनाव आयोग तक मार्च करेंगे. यह मार्च चुनावी धांधली के खिलाफ एक संयुक्त विरोध प्रदर्शन होगा.
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोपइससे पहले दिन में कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 33 हजार से भी कम वोटों के अंतर से 25 लोकसभा सीटें जीतकर सत्ता में हैं.
राहुल गांधी ने कर्नाटक की बेंगलुरु सेंट्रल सीट का उदाहरण देते हुए कहा कि महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख से ज्यादा फर्जी वोट बनाए गए. उन्होंने दावा किया कि इस तरह के हेरफेर ने परिणामों को प्रभावित किया और कांग्रेस को अपेक्षित जीत से वंचित किया गया.
ये दल रहे शामिलइस अहम बैठक में शामिल दलों की सूची कुछ इस प्रकार रही: कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC), पीडीपी, आरएलपी, सपा, राजद, वीआईपी, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई(ML), फॉरवर्ड ब्लॉक (FB), झामुमो, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार गुट), शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), डीएमके, वीसीके, आरएसपी, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (M), के कांग्रेस (J), एमएनएम, एमडीएमके, केएमडीके और पीडब्ल्यूके.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment