रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी में स्टार क्रिकेटर्स का जमावड़ा:जिस बॉलर के ओवर में रिंकू 5 छक्के लगाकर स्टार बने, वह भी रिंग सेरेमनी में पहुंचे

by Carbonmedia
()

रिंकू सिंह जिस यश दयाल के एक ओवर में लगातार 5 छक्के मारे थे, वह भी रिंकू को सगाई की बधाई देने लखनऊ पहुंचे। 2023 के IPL में भी रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे थे। वहीं, यश दयाल गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा था। अंतिम ओवर में 29 रन की जरूरत थी। ओवर लेकर आए यश दयाल और दूसरी बॉल से स्ट्राइक मिलते ही रिंकू ने धमाल मचा दिया। कोलकाता वह मैच 3 विकेट से जीत गई। रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी में यश दयाल के अलावा भी स्टार क्रिकेटर्स का जमावड़ा रहा। भुवनेश्वर कुमार, पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला, प्रवीण कुमार और यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल भी पहुंचे। क्रिकेटरों को देखिए… अब जानिए उस मैच के बारे में, जिससे रिंकू स्टार बने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और IPL की डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच 2023 में मैच खेला गया था। होम टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बना लिए थे, जवाब में कोलकाता ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए थे।आखिरी 6 गेंदों पर KKR को 29 रन की जरूरत थी। पहली बॉल पर उमेश यादव ने सिंगल लिया। दूसरी बॉल लेफ्ट आर्म पेसर यश दयाल ने वाइड फुल टॉस फेंकी। 16 गेंद पर 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे रिंकू ने उस गेंद पर वाइड लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगा दिया। तीसरी बॉल लेग स्टंप पर फुल टॉस आई जिसे स्क्वेयर लेग की दिशा में छक्का मारा। चौथी बॉल फिर वाइड फुल टॉस रही जिस पर रिंकू ने लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगा दिया। अंतिम 2 बॉल पर 10 रन की जरूरत थी। यश ने पांचवीं गेंद ऑफ स्टंप पर शॉर्ट पिच बॉल फेंकी और रिंकू ने इसे लॉन्ग ऑन के ऊपर 6 रनों के लिए भेज दिया। आखिरी गेंद स्लोअर शॉर्ट बॉल डाली गई। रिंकू ने बॉल को भांपा और सामने की ओर बैकफुट पर शॉट मार दिया। डगआउट की तरफ दौड़ पड़े। बॉल साइट स्क्रीन से लगी और KKR 3 विकेट से रोमांचक मुकाबला जीत गई। ——————————————————— रिंकू-प्रिया की सगाई की डिटेल पढ़िए, देखिए… क्रिकेटर रिंकू और सांसद प्रिया की सगाई हुई : रिंग पहनकर रो पड़ीं प्रिया; अखिलेश-डिंपल, जया बच्चन भी मौजूद क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी लखनऊ के ‘द सेंट्रम’ होटल में हुई। रिंकू और प्रिया एक-दूसरे का हाथ पकड़कर हॉल में पहुंचे। स्टेज पर रिंकू ने प्रिया को रिंग पहनाई, तो वह भावुक हो गईं और फफक कर रो पड़ीं। रिंकू ने उन्हें संभाला। इससे पहले, रविवार सुबह रिंकू होटल में अपने परिवार के साथ ब्रेकफास्ट कर रहे थे, तभी प्रिया सरोज पहुंचीं। रिंकू ने उन्हें ‘हैलो’ कहा और वेटर से अपने रूम का एक्सेस कार्ड दिलवाया। प्रिया रिंकू के कमरे में गईं। वहां रिंकू का कोट-पैंट रखकर लौट आईं। (पूरी डिटेल पढ़िए)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment