भास्कर न्यूज| लुधियाना प्रीतम नगर स्थित शिव मुराद मंदिर में सावन के छठे दिन श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। यहां भोलेनाथ को अमरनाथ के बर्फानी बाबा का रूप दिया गया। रूई से शिवलिंग का ऐसा मनमोहक श्रृंगार किया गया कि मंदिर में आने वाला हर भक्त यही बोल उठा-हर-हर महादेव। सुबह से ही मंदिर में शिव भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। हर कोई बाबा का दर्शन कर आशीर्वाद लेने को बेताब दिखा। मंदिर परिसर बम-बम भोले के जयकारों से गूंजता रहा। पं. विजय मिश्रा ने विधिविधान से बाबा का पूजन और श्रृंगार किया। इस दिन भोलेनाथ के दर्शन से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने कहा कि रूई से बर्फानी बाबा का रूप देने का उद्देश्य यही है कि भक्तों को अमरनाथ यात्रा जैसा अनुभव यहीं मंदिर में मिले। मंदिर प्रधान हरीश कन्नौजिया ने बताया कि हर साल सावन के पहले सोमवार को शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया जाता है। श्रद्धालुओं ने जल, बेलपत्र और पुष्प अर्पित कर बाबा का आशीर्वाद लिया। मंदिर में लाइटिंग और फूलों की सजावट भी भक्तों का मन मोह रही थी। मंदिर के पुजारियों और समिति सदस्यों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए। जल चढ़ाने के लिए अलग से लाइन लगाई गई, ताकि किसी को परेशानी न हो। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी बड़ी श्रद्धा के साथ बाबा के दर्शन करने पहुंचे। देर रात तक मंदिर परिसर में भक्तों की आवाजाही बनी रही।
5
previous post
कमेटी की ओर से लंगर लगाया गया
next post