बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ये साल 2012 की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल है जो 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगा. ‘सन ऑफ सरदार 2’ के बाद भी अजय देवगन के पास सीक्वस फिल्मों की भरमार है. खुद एक्टर ने अपनी तीन अपकमिंग सीक्वल फिल्में कंफर्म की हैं.
‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रमोशन्स के बीच फिल्म की स्टार कास्ट कपिल शर्मा के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’ में पहुंची थी. इस दौरान अजय देवगन ने अपना लकी नंबर बताते हुए ‘दृश्यम 3’, ‘धमाल 4’ और ‘गोलमाल 5′ को लेकर बात की और बताया कि ये तीनों फिल्म उनकी पिछली फिल्म रेड 2 की तरह ही हिट होने वाली हैं.
कपिल शर्मा ने पूछा ये सवाल’द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3’ में बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने कहा- ‘अजय सर ‘सन ऑफ सरदार 2′ ला रहे हैं, इससे पहले रेड 2 आई, वो हिट थी. 2 मैंने देखा है कि कमाल होता है, जैसे मेरी मूवी किस किस को प्यार करूं 2 आ रही है. अपना 2 नंबर लकी है, मेरा और अजय सर का डेट ऑफ बर्थ एक है, दो नंबर तो अपना लकी है. मानते हैं ना सर आप.’
अजय देवगन ने क्या कहा?कपिल शर्मा के सवाल पर अजय देवगन ने कहा- ‘तेरा 2 नंबर लकी है, लेकिन मेरा 3, 4 और 5 भी लकी है.’ इस पर कपिल और रवि किशन ने पूछा- ‘कैसे.’ अजय देवगन ने कहा- ‘दृश्यम 3 आ रही है, धमाल 4 आ रही, गोलमाल 5 आ रही है.’
कब रिलीज होगी सीक्वल फिल्में?बता दें कि ‘दृश्यम 3’ अगले साल 2026 की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. वहीं ‘धमाल 4’ ईद 2026 पर रिलीज होगी. फिलहाल ‘गोलमाल 5’ की रिलीज डेट सामने नहीं आई है.
अजय देवगन की पिछली फिल्म रेड 2 इसी साल 1 मई को रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 173.05 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 237 करोड़ रुपए कमाए थे. अब एक्टर ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आएंगे जो 1 अगस्त को रिलीज हो रही है.
‘रेड 2’ की तरह हिट होगी ‘दृश्यम 3’, ‘धमाल 4’ और ‘गोलमाल 5’! अजय देवगन ने किया दावा
1