Delhi Murder Case: हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा पा चुका और फिलहाल हाई कोर्ट से जमानत पर रिहा अपराधी मंजीत उर्फ मंजा को रेप के एक मामले में पटेल नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आरोपी लगातार पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था, लेकिन तकनीकी निगरानी और सूझबूझ से पुलिस टीम ने उसे 3 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी एक शातिर और आदतन अपराधी है.
महिला ने दर्ज कराई थी आरोपी के खिलाफ रेप की शिकायत
डीसीपी निधिन वालसान ने बताया कि 11 जून 2025 को एक महिला ने पटेल नगर थाने में मंजीत के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन आरोपी फरार हो गया और बार-बार सम्मन भेजे जाने के बावजूद जांच में शामिल नहीं हुआ.
जिसके बाद पटेल नगर पुलिस की एक विशेष टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और फील्ड इंटेलिजेंस का सहारा लेकर आरोपी की लोकेशन ट्रैस की. आखिरकार 3 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
हत्या में उम्रकैद की सजा पा चुका है मंजीत
इस मामले में गिरफ्तार हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला मंजीत (39) कोई सामान्य अपराधी नहीं, बल्कि एक कुख्यात आपराधिक इतिहास वाला अपराधी है. उसे वर्ष 2009 में हरियाणा में एक हत्या के मामले में उसे दोषी ठहराया गया था, जिसमें उसने अपने साथी अरुण डबास उर्फ बिट्टू के साथ मिलकर एक अन्य अपराधी की हत्या की थी. 2012 में अदालत ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी.
जमानत के बाद भी नहीं सुधरा अपराधी
वर्ष 2015 में उसे चंडीगढ़ हाईकोर्ट से ज़मानत मिली, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद मंजीत ने अपराध से किनारा नहीं किया. वह लगातार हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में सक्रिय रहा. पुलिस रिकॉर्ड में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. पुलिस अब उसके खिलाफ अन्य मामलों में भी कड़ी जांच कर रही है और सबूत जुटाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: ‘पिछले 15 दिनों से मेरे घर में भी गंदा पानी आ रहा है’, BJP सरकार पर भड़के सौरभ भारद्वाज
रेप मामले में पटेल नगर पुलिस ने आरोपी को दबोचा, मर्डर केस में पहले ही मिल चुकी है उम्र कैद की सजा
5