हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर आसलवास के पास ट्रॉला की चपेट में आने से दपंति व बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। दंपति स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली से बावल आ रही थी। कसौला थाना पुलिस ने शवों को पाेस्टमार्टम के लिए रेवाड़ी सामान्य अस्पताल में रखवाया है। रेवाड़ी के बावल में धोबी का काम करने वाले अमित पत्नी राखी व बेटे चत्रा के साथ स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली से आ रहा था। आसलवास के पास दूसरी तरफ से आ रहा ओवरस्पीड ट्राला डिवाइडर कूद कर उनकी तरफ आ गया। ट्रॉले ने स्कूटी सवारों को बुरी तरह से कुचल दिया। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्राॅला ड्राइवर मौके से भाग गया। 7 माह की गर्भवती थी महिला दर्दनाक हादसे का शिकार बने दिल्ली के रघुबीरपुरा निवासी अमित की पत्नी राखी 7 माह की गर्भवती थी। वहीं 7 साल का ही बेटा भी उनके साथ ही दर्दनाक हादसे में मौके पर उनके साथ दम तोड़ गया। हादसे के जांच अधिकारी SI पंकज कुमार फिलहाल दिल्ली से परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद आगामी कार्रवाई होगी।
रेवाड़ी में ट्राले ने स्कूटी सवार दंपति व बेटा कुचला:डिवाइडर कूद कर आया ट्रॉला, स्कूटी सवार तीनों को बुरी तरह कुचला
1