रेवाड़ी जिले में सीआईए ने अवैध हथियार रखने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव रसूली के ललित उर्फ लक्ष्य और जिला महेंद्रगढ़ के गांव मंढ़ाना के रोहित के रूप में हुई है। सूचना पर पुलिस की टीम गठित जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को सीआईए धारूहेड़ा को सूचना मिली थी कि ललित उर्फ लक्ष्य के पास अवैध हथियार है। बताया गया था कि वह रेवाड़ी से बेरली रोड पर गांव बोडिय़ा कमालपुर मोड़ पर खड़ा है।सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की और बताए गए स्थान पर पहुंची। पुलिस ने मौके से आरोपी ललित उर्फ लक्ष्य को काबू किया। मंढ़ाना के युवक ने कराया उपलब्ध तलाशी के दौरान ललित के पास से एक अवैध देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में ललित उर्फ लक्ष्य ने बताया कि यह हथियार उसे जिला महेंद्रगढ़ के गांव मंढ़ाना के रोहित ने उपलब्ध कराया था। ललित के खुलासे के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त दूसरे आरोपी रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर थाना रेवाड़ी में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रेवाड़ी में देसी कट्टे के साथ दो गिरफ्तार:पुलिस ने दो जिंदा कारतूस भी किए बरामद, न्यायिक हिरासत में भेजा
4