रेवाड़ी जिले में थाना माडल टाउन पुलिस ने अवैध रूप से अहाता चलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के जिला भिंड हाल किराएदार मोहल्ला सरस्वती विहार रेवाड़ी के ध्रुव वर्मा के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। सूचना पर पुलिस की रेड जानकारी के अनुसार बीती 7 जुलाई की रात पुलिस को गश्त के दौरान आईओसी चौक पर शराब के ठेके के पास एक दुकान में अवैध अहाता चलाने बारे सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो दुकान के अंदर कुर्सी-मेज डाले हुए थे। इन पर बैठकर एक व्यक्ति शराब पी रहा था। अहाते का लाइसेंस होने से इनकार वहीं दुकान संचालक मध्यप्रदेश के जिला भिंड हाल किराएदार मोहल्ला सरस्वती विहार रेवाड़ी का ध्रुव वर्मा शराब पिलाने का काम कर रहा था। जिस पर पुलिस ने उससे अहाता चलाने बारे परमिट व लाइसेंस मांगा तो उसने अहाते का लाइसेंस होने से इनकार कर दिया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना माडल टाउन में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी ध्रुव वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
रेवाड़ी में बिना लाइसेंस अहाता चलाने वाला पकड़ा:दुकान में ग्राहकों को पिला रहा था शराब, मध्यप्रदेश का रहने वाला
4