रेवाड़ी में सैनी सभा चुनाव में 5 मुख्य पदों के लिए आज वोटिंग होगी। नाम वापसी के बाद अब प्रधान पद के लिए मुकाबला कॉलेजियम सदस्य नविंद्र और मनोज सैनी के बीच रोचक हो गया है। दोनों प्रत्याशी आमने-सामने हैं। 45 कालेजियम सदस्य चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। सहायक चुनाव अधिकारी चंदन यादव ने बताया कि प्रधान पद के लिए 2, उपप्रधान के लिए 3, सचिव और सहसचिव के लिए 2-2, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए भी 2 उम्मीदवार मैदान में हैं। कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 7 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मतदान को लेकर समुदाय में उत्साह का माहौल है। हरिसिंह सैनी नहीं लड़ेंगे चुनाव उपप्रधान पद के लिए आए 3 आवेदनों में हरिसिंह सैनी ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। हरिसिंह सैनी ने कहा कि वे नाम वापसी के लिए सैनी सभा गए थे लेकिन तय समय से कुछ देर लेट पहुंचे तो चुनाव अधिकारी ने उनका नाम वापस नहीं लिया। वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। प्रधान पद के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वे सहयोगियों से चर्चा करेंगे, उसके बाद ही समर्थन का फैसला करेंगे। ये हैं कार्यकारिणी सदस्य के उम्मीदवार हरीश चंद, सौरभ सैनी, सतीश सैनी, मोहित, ओमप्रकाश, सतीश, उमेश सैनी सैनी सभा के करीब 7 हजार सदस्य सैनी सभा के करीब 7 हजार सदस्य हैं। कुल 45 कॉलेजियम के 40 वार्ड में एक-एक प्रत्याशी होने के कारण केवल 5 वार्डों में ही मतदान हुआ। 5 वार्ड का चुनाव संपन्न होने के बाद अब कॉलेजियम सदस्यों के द्वारा प्रधान व दूसरे पदों के लिए चुनाव होगा। चुनाव में सभी पदों पर आमने-सामने का ही मुकाबला है।
रेवाड़ी में सैनी सभा चुनाव आज:प्रधान पद के लिए के लिए सीधी टक्कर, सिंबल के बावजूद हटा उपप्रधान उम्मीदवार
2