रोहतक पीजीआई में आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मेडिकल मोड से लेकर डीसी ऑफिस तक पीजीआई प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने एडीसी नरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। गुरनाम सिंह चढूनी ने बताया कि कर्मचारियों की फाइल पास होकर एचआरडी में पहुंच चुकी है। अब निचले स्तर पर कार्रवाई बाकी है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को डीसी, एडीसी, एसडीएम, पीजीआई डायरेक्टर और बीबीसी के साथ कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल की बैठक होगी। प्रशासन को 11 अगस्त तक दिया समय इस दौरान जो भी निर्णय लिया जाएगा, वह सबको बता दिया जाएगा। प्रशासन को 11 अगस्त तक का समय दिया गया है। अगर तब तक कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है, तो किसान संगठन फिर से एकत्रित होंगे और कर्मचारियों के समर्थन में आगे की रणनीति बनाएंगे। चढूनी ने स्पष्ट किया कि कर्मचारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सभी खाप व किसान संगठन कर्मचारियों के साथ हैं। आंदोलन अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। जब तक प्रशासन के साथ बातचीत नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन की महिला बैंक की प्रदेश अध्यक्ष सुमन हुड्डा भी मौजूद रहीं। डीसी ऑफिस के बाहर लगा जाम शाम करीब 6:00 बजे जब प्रदर्शनकारी डीसी ऑफिस के पास पहुंचे, तो वहां जाम की स्थिति बन गई। करीब एक घंटे तक कर्मचारी डीसी कार्यालय के बाहर खड़े रहे। इसके कारण वाहनों का रूट बदला गया और उन्हें दूसरे मार्गों से निकाला गया।
रोहतक में आउटसोर्स कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन:डीसी ऑफिस के सामने लगाए नारे, भाकियू नेता ने दिया समर्थन
10