रोहतक में एक व्यक्ति को आरटीओ चालान का डर दिखाकर वॉट्सऐप पर एपीके एप भेजी गई, जिस पर क्लिक करते ही उसके खाते से एक लाख 25 हजार रुपए की ठगी हो गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पीड़ित गांव समर गोपालपुर निवासी जितेंद्र सिंह ने बताया कि उसके पास वॉट्सऐप पर आरटीओ चालान एपीके नाम की फाइल में आया, जिस पर क्लिक करते ही उसके खाते से रुपए कटने के मैसेज आना शुरू हो गया। 5 ट्रांजैक्शन में उसके खाते से एक लाख 25 हजार रुपए की राशि निकाली गई। इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है। 2 तारीखों में निकाले रुपए जितेंद्र सिंह ने बताया कि साइबर ठग ने उसके खाते से दो तारीखों में रुपए निकाले है। 12 जुलाई को 3 बार ट्रांजैक्शन करके एक लाख 10 हजार रुपए और 16 जुलाई को दो बार ट्रांजैक्शन में 15 हजार रुपए निकाले गए है। उसके मोबाइल को हैक करके साइबर ठगों ने रुपए निकाले हैं। साइबर ठगी मामले में पुलिस कर रही जांच साइबर क्राइम थाना एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने साइबर ठगी की शिकायत दी है। एपीके एप के माध्यम से ठगी को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में साइबर ठगी के आरोपी की तलाश कर रही है। जिस नंबर से एप भेजी गई थी, उसे भी ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
रोहतक में एपीके एप से 1.25 लाख की ठगी:वॉट्सऐप पर भेजा आरटीओ चालान, 5 ट्रांजैक्शन में निकाले रुपए
11