रोहतक में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 29 से 31 अगस्त तक 3 दिवसीय जिला स्तरीय खेलों का आयोजन राजीव गांधी खेल स्टेडियम में किया जा रहा है। खेलो रोहतक के अंतिम दिन बॉक्सिंग के फाइनल मुकाबले करवाए जाएंगे। साथ ही नशे के खिलाफ साइकिल रैली निकाली गई, जो लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेगी। जिला स्तरीय खेलों में लड़के व लड़कियां दोनों भाग ले रहे है। खेलो रोहतक के समापन समारोह में हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा शिरकत करेंगे। समापन समारोह में सभी खेलों के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन्हें नशे के खिलाफ शपथ भी दिलवाई जाएगी। बॉक्सिंग का होगा फाइनल मुकाबला
खेलो रोहतक के तीसरे दिन बॉक्सिंग के फाइनल मुकाबले करवाए जाएंगे। साई सेंटर में आयोजित समापन समारोह के दौरान खिलाड़ियों के बीच जीतने को लेकर संघर्ष देखने को मिलेगा। मुख्यातिथि के सामने फाइनल मुकाबला करवाया जाएगा, जिसमें विजेता को सम्मानित करेंगे। खेलों का करवाया गया लाइव टेलीकास्ट
तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलों का प्रशासन की तरफ से लाइव टेलीकास्ट करवाया गया। लाइव टेलीकास्ट डिस्ट्रिक एडमिनिस्ट्रेशन के यूट्यूब चैनल पर किया गया, जिसका लोगों ने घर बैठे लाइव प्रसारण देखा। समापन समारोह का भी लाइव प्रसारण यूट्यूब चैनल पर करवाया जाएगा।
रोहतक में जिला स्तरीय खेलों का आज होगा समापन:नशे के खिलाफ निकाली साइकिल रैली, बॉक्सिंग का होगा फाइनल मुकाबला
11