रोहतक में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। पिछले 10 दिनों में 11 ऐसी वारदात हुई, जिससे साफ है कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है। जेजेपी प्रदेश कार्यालय में दुष्यंत चौटाला ने दीपक मलिक को इनसो प्रदेशाध्यक्ष बनाने की घोषणा भी की। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीएम नायब सैनी ने एक बार कहा था कि गुंडे हरियाणा छोड़ जाओ, लेकिन आज उन्हीं गुंडा तत्वों ने ऐसी वारदातों को अंजाम देकर सीएम को जवाब देने का काम किया है। जिस प्रकार के क्राइम प्रदेश में हो रहे हैं, उससे साफ है कि पुलिस का कंट्रोल पूरी तरह से खत्म हो गया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कल राज्यपाल शपथ लेंगे और उनसे मिलकर मांग की जाएी कि होम मिनिस्टर के तौर पर सीएम का जो काम है, उसे राज्यपाल संभाले। ऐसा इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला। आज पार्टियों के नेताओं को धमकी मिल रही है, क्या प्रदेश में कानून व्यवस्था सही है। जेल सुपरिटेडेंट पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एक एसपी ने लिखित में भ्रष्ट अधिकारियों के नाम मांगे है, लेकिन यह काम पुलिस है, पुलिस जांच करें। अंबाला व यमुनानगर में नकली शराब पीने से 12 लोग मरे थे, उस मामले में एक जेल सुपरिटेडेंट ने जेल के अंदर गैंगस्टर से फोन करवाए थे। उसे जांच में शामिल भी किया गया, लेकिन क्यों सरकार ने उस जेल सुपरिटेडेंट के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। अनुभवहीन लोगों के हाथ में क्राइम रोकने की कमान
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आज अनुभवहीन लोगों के हाथों में क्राइम रोकने की कमान दी गई है। उनके अंदर एक्शन लेने की क्षमता नहीं है। जिन लोगों के पास अनुभव है, उन लोगों को फील्ड से हटा दिया गया है। अब नए अधिकारी कैसे क्राइम रोकेंगे, यह सरकार को देखना चाहिए। बाबू बेटा कुछ नहीं कर रहे, कांग्रेस की फूट है
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कांग्रेस अकेले विपक्ष थोड़े है। विपक्ष आपको मैदान में दिखाई नहीं दे रहा। बाबू बेटा यानि भूपेंद्र हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा कुछ नहीं कर रहे तो यह कांग्रेस की फूट है। भाजपा में अनेक कांग्रेसी गए है, उनके बयान देख लो। उनकी पीड़ा कांग्रेसियों से अधिक है। भूपेंद्र हुड्डा को परेशान होने की जरूरत नहीं
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को परेशान होने की जरूरत नहीं है। भाजपा की शह में भूपेंद्र हुड्डा बचे हुए है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार एक साल में ट्रायल करना होता है। एसोसिएट जनरल लिमिटेड वाले एक केस में गवाही करवा दें, भूपेंद्र हुड्डा को परेशान होना नहीं पड़ेगा। इनेलो व कांग्रेस ने भाजपा का चुनाव में साथ दिया था। रॉबर्ट वाड्रा पर अनेक केस चल रहे
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राबर्ट वाड्रा वाले केस में जालंधर में अजय चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सारे सबूत दिए थे। आधा फरीदाबाद रॉबर्ट वाड्रा ने खरीद लिया। गुरुग्राम में डीएलएफ लैंड स्कैम की जांच चल रही है। एक केस थोड़े है, अनेक केस चल रहे है। शोक प्रकट करने गया था दीपेंद्र के घर
दुष्यंत चौटाला की दीपेंद्र के साथ मुलाकात के बारे में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दीपेंद्र की ताई व दादी की मौत होने पर शोक प्रकट करने के लिए घर गया था। यह सामाजिक व्यवहार की बात है। क्योंकि मेरे दादा की मौत पर वह भी शोक प्रकट करने आए थे। हुड्डा के घर जाने का ओर कोई मतलब नहीं था। नक्शा पास करवाने गए तो पोर्टल बंद मिला
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिरसा में मकान का नक्शा पास करवाने गए थे, लेकिन उन्हें बताया गया कि पोर्टल बंद है। जब हमारे व आपके काम ही नहीं हो रहे तो सोचो की किसानों की क्या हालत होती होगी। पोर्टल के चक्कर में आज हर कोई परेशान है।
रोहतक में भाजपा सरकार पर दुष्यंत चौटाला का हमला:बोले, सीएम को गुंडा तत्वों ने दिया जवाब, पुलिस का कंट्रोल हो चुका खत्म
2