रोहतक जिले के महम में मानसून के मौसम को देखते हुए प्रशासन ने बाढ़ से निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि समय रहते समस्याओं पर काबू पाया जा सके और बारिश के दिनों में किसानों और आमजन को परेशानियों का सामना न करना पड़े। एसडीएम मुकुंद ने बताया कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय लघु सचिवालय के कमरा नंबर-6 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। राहत गतिविधियों का समन्वय करेंगे वहीं नियंत्रण कक्ष में दो कर्मचारियों को तैनात किया गया है। बिल क्लर्क कुशल (मोबाइल नंबर- 9017581767) और सिंचाई विभाग के जिलेदार विष्णु (मोबाइल नंबर-8683837028) यहां 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। ये कर्मचारी बाढ़ नियंत्रण प्रबंधन और राहत गतिविधियों का समन्वय करेंगे। साथ ही बाढ़ की स्थिति में तत्काल कार्रवाई, निगरानी और रिपोर्टिंग के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करेंगे।
रोहतक में मानसून को लेकर बाढ़ नियंत्रण की तैयारी:उपमंडल में कंट्रोल रूम स्थापित, दो कर्मचारी 24 घंटे रहेंगे तैनात
5