रोहतक में देह व्यापार के पनप रहे धंधे को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। पुलिस की तरफ से आए दिन होटलों पर रेड की जा रही है। इसी कड़ी में नए बस स्टैंड के पास गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापेमारी करते हुए एक युवक को काबू किया, जबकि 5 लड़कियों को मुक्त करवाया गया। एएसपी वाई.वी.आर शशि शेखर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नया बस स्टैंड के पास स्थित होटल में देह व्यापार का अवैध धंधा चल रहा है। सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए डीएसपी गुलाब सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर होटल की तरफ रवाना किया गया। टीम ने होटल में छापा मारते हुए एक युवक को काबू कर लिया। फर्जी ग्राहक बनाकर होटल में भेजा
एएसपी वाई.वी.आर शशि शेखर ने बताया कि पुलिस टीम ने होटल में एक फर्जी ग्राहक बनाकर अंदर भेजा। थाना अर्बन एस्टेट व महिला थाना की टीम का गठन कर होटल पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान किराए पर होटल लेकर चला रहे एक युवक को काबू किया गया। इसके अलावा होटल से 05 युवतियों को मुक्त कराया गया है, जिनसे आरोपियों द्वारा जबरदस्ती देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था। युवतियों के बयान किए गए दर्ज
एएसपी वाई.वी.आर शशि शेखर ने बताया कि देह व्यापार में संलिप्त मिले युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 3,4,5,6,7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 व धारा 143(2), 144(2) बीएनएस के तहत थाना अर्बन एस्टेट में केस दर्ज किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया। वहीं मुक्त कराई गई 5 युवतियों के न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाए गए।
रोहतक में होटलों पर पुलिस की रेड:देह व्यापार का चल रहा धंधा, 5 लड़कियों को करवाया मुक्त, एक युवक काबू
1