रोहतक में सैनी एजुकेशन सोसाइटी की तरफ से 75वां स्थापना दिवस समारोह 14 सितंबर को मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सीएम नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री महिपाल ढांडा, डॉ. अरविंद शर्मा, रणबीर गंगवा, राव नरवीर सिंह, कृष्ण कुमार बेदी व डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा शामिल होंगे। सैनी एजुकेशन सोसाइटी के प्रधान अवनीश कुमार सैनी ने बताया कि प्लेटिनम जुबली के अवसर पर बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं, जिसमें सीएम के साथ राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, विधायक महंत बालकनाथ, राज्य सूचना आयुक्त कर्मवीर सैनी, मेयर रामअवतार वाल्मीकि, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल व राजेश जैन मौजूद रहेंगे। 8 करोड़ रुपए का बनाया जाएगा स्कूल
अवनीश कुमार सैनी ने बताया कि संस्था में एक 4 मंजिला स्कूल की आधारशिला रखी जाएगी, जिस पर करीब 8 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। यह स्कूल संस्था के दानी सज्जनों की तरफ से दिए गए दान के पैसों से ही बनेगा। वहीं, सीएम नायब सैनी से भी स्कूल बनाने में सहयोग की उम्मीद है। संस्था में कई कोर्स लाने की योजना
अवनीश कुमार सैनी ने बताया कि सैनी संस्था में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में दो विंग होंगी, जिसमें से एक विंग में सीबीएसई के पैटर्न पर स्कूल बनेगा। जबकि दूसरी विंग के लिए लॉ कॉलेज, डी फार्मेसी कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज में से एक लाने की योजना है। इनमें से जिस भी कोर्स के नियम पूरे होंगे, उसे लाने का प्रयास रहेगा। होनहार छात्रों को किया जाएगा सम्मानित
अवनीश कुमार सैनी ने बताया कि संस्था के 75वें स्थापना दिवस समारोह में संस्था के होनहार छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। अभी लड़कियों व लड़कों के स्कूल में ढाई हजार स्टूडेंट है, जबकि कॉलेज में भी 800 से अधिक स्टूडेंट है। संस्था के जितने भी होनहार छात्र है, उन्हें मंच पर सम्मानित करेंगे।
रोहतक में 14 सितंबर को सैनी संस्था मनाएगी स्थापना दिवस:सीएम नायब सैनी होंगे मुख्यातिथि, कई मंत्री व सांसद होंगे शामिल
5