अमृतसर बार एसोसिएशान के प्रधान गुरप्रीत सिंह पनेसर ने प्रशासन से मांग की थी कि एडवोकेट लखविंदर सिंह के इलाज पर खर्च हुए साढ़े 8 लाख रुपए के बिल का भुगतान प्रशासन की ओर से किया जाए। इसके अलावा लखविंदर के दोनों बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से मुफ्त और परिवार के एक सदस्य को सहानुभूति के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाए। पनेसर ने बताया कि जिला प्रशासन और एसएसपी (रूरल) ने भरोसा दिलाया है कि मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि न्याय में कोई देरी नहीं होगी और आरोपियों को सख्त सजा मिलेगी। भरोसा मिलने पर नो वर्क डे की घोषणा को स्थगित कर दिया गया है। भास्कर न्यूज | अमृतसर लखविंदर हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी व अन्य मांगों पर भरोसा मिलने पर वकीलों ने नो वर्क डे को स्थगित कर दिया गया। बता दें कि 21 जुलाई को जंडियाला गुरु के वकील लखविंदर सिंह की बाइक सवार शूटरों ने गोलियां मारी थी, जिनकी अमृतसर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। हालांकि पुलिस ने 3 आरोपियों को काबू कर लिया है मगर मुख्य आरोपी अभी तक फरार है। इस संबंध में जिला बार एसोसिएशन के प्रधान गुरप्रीत सिंह पनेसर ने घोषणा की थी कि जब तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वकील अदालत में कामकाज ठप रखेंगे।
लखविंदर हत्याकांड:मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी का भरोसा मिलने पर वकीलों का नो वर्क डे स्थगित
6