लुधियाना में गुरुद्वारे में जहरीली फ्रूटी से हत्या का मामला:पुलिस ने जारी की संदिग्धों की तस्वीरें, माथा टेकने आए थे दंपती

by Carbonmedia
()

लुधियाना के जगराओं में थाना सिटी पुलिस ने हत्या के मामले में कुछ संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं। थाना सिटी इंचार्ज वरिंदरपाल सिंह उप्पल ने बताया कि 23 अगस्त 2024 को गुरुद्वारा ठाठ नानकसर कलेरा में बरसी समागम के दौरान प्रसाद की आड़ में एक दंपती को जहरीली फ्रूटी दी गई थी। फ्रूटी पीने से व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 23 जनवरी को कवलजीत कौर निवासी 305 रचना वृंदावन, रिंग रोड चौक, मानकपुर, नागपुर, महाराष्ट्र की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी में हत्या का केस दर्ज किया था। केस धारा 123, 103, 305 के तहत दर्ज हुआ था। आरोपी अज्ञात होने के कारण अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। अब पुलिस ने जांच के बाद कुछ शकी लोगों की फोटो जारी की हैं। पुलिस को शक है कि इन्हीं लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अब इनकी तलाश में जुट गई है। यह था पूरा मामला
गुरुद्वारा नानकसर में हर साल होने वाले बरसी समागम में माथा टेकने आए दंपती को प्रसाद के रूप में दी गई फ्रूटी पीने से पति की मौत हो गई। घटना 26 अगस्त 2024 की है। कवलजीत कौर अपने पति गुरूशरनजीत सिंह के साथ गुरुद्वारा ठाठ नानकसर आई थीं। माथा टेकने के बाद दोनों अपने कमरे में आराम कर रहे थे। तभी तीन लोग उनके पास आए और प्रसाद के रूप में फ्रूटी दी। दंपती ने श्रद्धा से फ्रूटी पी ली। पीने के कुछ देर बाद दोनों बेहोश हो गए। कुछ समय बाद महिला को होश आया। पति को होश न आने पर वह उन्हें अस्पताल लेकर गई। वहां डॉक्टरों ने गुरूशरनजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया। इस दौरान महिला के हाथ से 20 ग्राम सोने की चूड़ियां, जबकि पति का 30 ग्राम का कड़ा और 10 ग्राम की अंगूठी भी गायब हो गई। उस समय पुलिस अधिकारी ने धारा 194 के तहत मामूली कार्रवाई कर मामला रफा-दफा कर दिया था। लेकिन महिला ने हार नहीं मानी। पति की मौत का इंसाफ पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment