लुधियाना में बैंक में एक ठग ने ऑटो चालक को अपना शिकार बना लिया। पीड़ित जसप्रीत सिंह ने अपना पुराना ऑटो 80 हजार रुपए में बेचा था। वह इन पैसों को बैंक में जमा करवाने आया था। इसी दौरान एक नौसरबाज ने उससे बातचीत शुरू की। नौसरबाज जसप्रीत को बैंक के बाहर ले गया। वहां उसे कुछ सुंघा दिया। इससे जसप्रीत बेहोश हो गया। ठग ने इस मौके का फायदा उठाकर उसके 50 हजार रुपये ले लिए और फरार हो गया। घटना जगराओं के इंडियन बैंक की है। जब जसप्रीत कैश काउंटर पर पैसे जमा करवाने पहुंचा, तब उसे ठगी का पता चला। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि उसके पास केवल 30 हजार रुपए हैं। पूरी वारदात बैंक के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पीड़ित जसप्रीत सिंह कच्चा मलक रोड, गोल्डन बाग का रहने वाला है। पीड़ित ने बताया कि उस ने हालात खराब होने के कारण मौके पर पुलिस को शिकायत दर्ज नहीं कार्रवाई थी अब 112 पर शिकायत लिखवा देगा।
लुधियाना में नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट:ऑटो ड्राइवर ने बैंक से पैसे निकाले, आरोपी ने देखा; बहार निकलते ही कैश लेकर फरार
9