लुधियाना में एक नाबालिग स्टूडेंट को भगाने का मामला सामने आया है। थाना सिटी में पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी जश्नदीप सिंह उर्फ जस के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। घटना जगराओं की है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ती है। पिछले चार महीने से वह डिप्रेशन में थी और डरी-सहमी रहती थी। जब कारण पूछा तो बेटी ने बताया कि स्कूल जाते-आते समय जश्नदीप नाम का युवक उसका रास्ता रोकता और साथ ले जाने की धमकी देता था। लड़की ने कई बार आरोपी को मना किया, लेकिन वह घर से उठा ले जाने की धमकियां देता रहा। परिवार ने आरोपी को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। शनिवार की शाम को पीड़िता एक्टिवा लेकर घर से निकल गई। वह घर से 90 हजार रुपए भी साथ ले गई। थाना सिटी के एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि परिवार ने बेटी की काफी तलाश की। कोई सुराग नहीं मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने जांच के बाद अगवाड़ लोप्पो डाला जगराओं निवासी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
लुधियाना में नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाया:मां बोली- 90 हजार रुपए भी ले गई, युवक ने दी थी धमकी
11